ETV Bharat / state

किसकी सरकार ? राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का दावा, उपचुनाव में सभी 28 सीटों पर जीतेगी बीजेपी - ग्वालियर न्यूज

उपचुनाव के मद्देनजर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल अंचल के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह उपचुनाव वाली सीटों पर पोलिंग कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि बीजेपी को एक तरफा प्रचंड बहुमत मिलेगा.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 12:18 PM IST

ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल अंचल के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान सिंधिया उपचुनाव वाली सीटों पर पोलिंग कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि एक-एक मंडल पर मेरा दौरा है, और मुझे विश्वास है कि पार्टी की एक सोच एक विचारधारा के साथ बीजेपी को उपचुनाव में विजय प्राप्त होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. मैं समझता हूं यह उपचुनाव नहीं है बल्कि प्रादेशिक चुनाव है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि कई ऐसे राज्य हैं जहां पर 40-50 सीटें होती हैं. आज मध्य प्रदेश की 28 सीट पर चुनाव है. मुझे विश्वास है कि बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलेगा. वहीं कांग्रेस के आरोपों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं जनता से पूछना चाहता हूं, कमलनाथ 15 महीने सीएम थे, उनका चेहरा एक बार भी किसी ने चंबल अंचल में देखा था क्या. ग्वालियर चंबल संभाग की जिम्मेदारी मेरी थी तो कई बार मैं उनसे मिला, लेकिन एक कदम विकास के लिए कमलनाथ ने नहीं उठाएं हैं. पूर्व सरकार ने गद्दारी ग्वालियर के साथ ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के साथ की है. उनका फोकस कुर्सी और तिजोरी पर रहा है.

इतना ही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि 5 महीने की सरकार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरी तिजोरी खोल कर रख दी. कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास काम ले जाओ तो संभव काम भी असंभव हो जाते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो असंभव काम को भी संभव करते हैं. वहीं अनूपपुर में कमलनाथ के काफिले पर पथराव करने के मामले में उन्होनें कहा कि प्रजातंत्र में काफिले पर हमला करना निंदा जनक है.

ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल अंचल के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान सिंधिया उपचुनाव वाली सीटों पर पोलिंग कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि एक-एक मंडल पर मेरा दौरा है, और मुझे विश्वास है कि पार्टी की एक सोच एक विचारधारा के साथ बीजेपी को उपचुनाव में विजय प्राप्त होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. मैं समझता हूं यह उपचुनाव नहीं है बल्कि प्रादेशिक चुनाव है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि कई ऐसे राज्य हैं जहां पर 40-50 सीटें होती हैं. आज मध्य प्रदेश की 28 सीट पर चुनाव है. मुझे विश्वास है कि बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलेगा. वहीं कांग्रेस के आरोपों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं जनता से पूछना चाहता हूं, कमलनाथ 15 महीने सीएम थे, उनका चेहरा एक बार भी किसी ने चंबल अंचल में देखा था क्या. ग्वालियर चंबल संभाग की जिम्मेदारी मेरी थी तो कई बार मैं उनसे मिला, लेकिन एक कदम विकास के लिए कमलनाथ ने नहीं उठाएं हैं. पूर्व सरकार ने गद्दारी ग्वालियर के साथ ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के साथ की है. उनका फोकस कुर्सी और तिजोरी पर रहा है.

इतना ही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि 5 महीने की सरकार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरी तिजोरी खोल कर रख दी. कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास काम ले जाओ तो संभव काम भी असंभव हो जाते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो असंभव काम को भी संभव करते हैं. वहीं अनूपपुर में कमलनाथ के काफिले पर पथराव करने के मामले में उन्होनें कहा कि प्रजातंत्र में काफिले पर हमला करना निंदा जनक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.