ETV Bharat / state

BJP नेता रणवीर जाटव पर कारोबारी ने प्रताड़ना का लगाया आरोप - BJP leader Ranveer Jatav accused businessman

एक कारोबारी प्रतीक खंडेलवाल ने पूर्व विधायक और भाजपा नेता रणवीर जाटव पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और न्याय की गुहार लगाई है.

Ranveer Jatav accused by businessman of harassment
रणवीर जाटव पर कारोबारी ने प्रताड़ना का लगाया आरोप
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 11:05 PM IST

ग्वालियर। पूर्व विधायक और भाजपा नेता रणवीर जाटव पर ग्वालियर के एक कारोबारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. कारोबारी ने विधायक पर संपत्ति हथियाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. कारोबारी का आरोप है कि उन्होंने पिछले कुछ महीने से अपने साथ हो रही नाइंसाफी को लेकर मुख्यमंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. लेकिन हर तरफ उनको निराशा ही हाथ लगी है. लिहाजा अब उन्होंने कानून का दरवाजा खटखटाया है. उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट से उन्हें निश्चित तौर पर न्याय मिलेगा. इस मामले में जब पूर्व विधायक और भाजपा नेता रणवीर जाटव के उनके मोबाइल नंबर पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार उनका मोबाइल नंबर बंद आया. ग्वालियर में रहने वाले क्रेशर कारोबारी प्रतीक खंडेलवाल ने यह सनसनीखेज आरोप पूर्व विधायक और भाजपा नेता रणवीर जाटव पर लगाया है. पीड़ित का कहना है कि जाटव और उनके परिवार ने गोहद के पिपरसना स्थित उनके क्रेशर प्लांट पर जबरन कब्जा कर लिया है.

रणवीर जाटव पर कारोबारी ने प्रताड़ना का लगाया आरोप

झूठे हरिजन एक्ट में फंसाने का लगाया आरोप

पीड़ित कारोबारी प्रतीक खंडेलवाल ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेता होने का लाभ उठाते हुए विरोध करने पर उनके परिवार पर झूठे हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करवा दिया है. क्रेशर कारोबारी प्रतीक खंडेलवाल ने अपने परिवार के साथ ग्वालियर में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीजी इंफ्राटेक नामक फर्म को उन्होंने 2017 में बनाया था और इसी के नाम से वह अपने पार्टनर चेतन प्रकाश गुप्ता के साथ क्रेशर का काम शुरू किया था. लेकिन चेतन प्रकाश से उनकी अनबन हो गई. जिसके बाद चेतन प्रकाश और पूर्व विधायक रणवीर जाटव ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके उनका क्रेशर प्लांट अपनी साली मोनिका मौर्य के नाम कर लिया और जबरन प्लांट पर कब्जा कर लिया. इसके लिए फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी सहित अन्य दस्तावेज कूट रचना से तैयार किए गए.

BJP नेता प्रतिभा सिंह के बेटे नीरज सिंह पर प्लाट पर कब्जा करने का आरोप

मामले में शैलेंद्र यादव का नाम आया सामने

कारोबारी के मुताबिक अब रणवीर जाटव अपने सहयोगी शैलेंद्र यादव द्वारा लगातार उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. ग्वालियर के श्रीराम कॉलोनी स्थित उनके पुश्तैनी मकान पर भी अफसरों की मिलीभगत से तोड़ने के आदेश जारी करवा दिए गए हैं. जबकि उनका मकान श्रीराम कॉलोनी में सबसे पुराना है और विधिवत अनुमति लेकर उसे बनाया गया है.

कारोबारी का कहना है कि क्रेशर प्लांट पर कब्जा करने के लिए विधायक पूर्व विधायक रणवीर जाटव उनके पूर्व पार्टनर चेतन प्रकाश गुप्ता ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराए. फरियादी का कहना है कि उन्होंने भिंड प्रशासन, ग्वालियर प्रशासन और भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों तक अपनी आप बीती सुनाई. लेकिन कोई भी उनकी सुनने वाला नहीं है.

ग्वालियर। पूर्व विधायक और भाजपा नेता रणवीर जाटव पर ग्वालियर के एक कारोबारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. कारोबारी ने विधायक पर संपत्ति हथियाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. कारोबारी का आरोप है कि उन्होंने पिछले कुछ महीने से अपने साथ हो रही नाइंसाफी को लेकर मुख्यमंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. लेकिन हर तरफ उनको निराशा ही हाथ लगी है. लिहाजा अब उन्होंने कानून का दरवाजा खटखटाया है. उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट से उन्हें निश्चित तौर पर न्याय मिलेगा. इस मामले में जब पूर्व विधायक और भाजपा नेता रणवीर जाटव के उनके मोबाइल नंबर पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार उनका मोबाइल नंबर बंद आया. ग्वालियर में रहने वाले क्रेशर कारोबारी प्रतीक खंडेलवाल ने यह सनसनीखेज आरोप पूर्व विधायक और भाजपा नेता रणवीर जाटव पर लगाया है. पीड़ित का कहना है कि जाटव और उनके परिवार ने गोहद के पिपरसना स्थित उनके क्रेशर प्लांट पर जबरन कब्जा कर लिया है.

रणवीर जाटव पर कारोबारी ने प्रताड़ना का लगाया आरोप

झूठे हरिजन एक्ट में फंसाने का लगाया आरोप

पीड़ित कारोबारी प्रतीक खंडेलवाल ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेता होने का लाभ उठाते हुए विरोध करने पर उनके परिवार पर झूठे हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करवा दिया है. क्रेशर कारोबारी प्रतीक खंडेलवाल ने अपने परिवार के साथ ग्वालियर में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीजी इंफ्राटेक नामक फर्म को उन्होंने 2017 में बनाया था और इसी के नाम से वह अपने पार्टनर चेतन प्रकाश गुप्ता के साथ क्रेशर का काम शुरू किया था. लेकिन चेतन प्रकाश से उनकी अनबन हो गई. जिसके बाद चेतन प्रकाश और पूर्व विधायक रणवीर जाटव ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके उनका क्रेशर प्लांट अपनी साली मोनिका मौर्य के नाम कर लिया और जबरन प्लांट पर कब्जा कर लिया. इसके लिए फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी सहित अन्य दस्तावेज कूट रचना से तैयार किए गए.

BJP नेता प्रतिभा सिंह के बेटे नीरज सिंह पर प्लाट पर कब्जा करने का आरोप

मामले में शैलेंद्र यादव का नाम आया सामने

कारोबारी के मुताबिक अब रणवीर जाटव अपने सहयोगी शैलेंद्र यादव द्वारा लगातार उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. ग्वालियर के श्रीराम कॉलोनी स्थित उनके पुश्तैनी मकान पर भी अफसरों की मिलीभगत से तोड़ने के आदेश जारी करवा दिए गए हैं. जबकि उनका मकान श्रीराम कॉलोनी में सबसे पुराना है और विधिवत अनुमति लेकर उसे बनाया गया है.

कारोबारी का कहना है कि क्रेशर प्लांट पर कब्जा करने के लिए विधायक पूर्व विधायक रणवीर जाटव उनके पूर्व पार्टनर चेतन प्रकाश गुप्ता ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराए. फरियादी का कहना है कि उन्होंने भिंड प्रशासन, ग्वालियर प्रशासन और भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों तक अपनी आप बीती सुनाई. लेकिन कोई भी उनकी सुनने वाला नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.