ग्वालियर। कोरोना महामारी से जूझ रहे मध्यप्रदेश में बंगला और पोस्टर की सियासत हावी है, छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ की गुमशुदगी के पोस्टर लगने के बाद अब ग्वालियर में सिंधिया पैलेस के बोर्ड पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं और सिंधिया को खोजने वाले को 51 सौ रूपए इनाम देने की बात भी पोस्टर में लिखी गई है. हालांकि, पोस्टर देखते ही उनके समर्थक ने फाड़ दिया, लेकिन अभी भी कई जगह सिंधिया लापता के पोस्टर लगे हैं.
ये पोस्टर कांग्रेसियों ने लगाए हैं, कांग्रेस नेता सिद्धार्थ सिंह ने सिंधिया महल के सामने गुमशुदा जनसेवक के पोस्टर चस्पा किए हैं. इन पोस्टरों के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की तलाश करने वाले को 5100 इनाम देने का दावा किया गया है, सिंधिया सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखाई देते हैं. लिहाजा ग्वालियर में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए गए हैं.
पोस्टर लगने की सूचना जैसे ही सिंधिया समर्थकों को मिली, वो सीधा महल पहुंच गये और महल के सामने लगे पोस्टर फाड़ डाले. ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर जब से बीजेपी में शामिल हुए हैं, उसके बाद से वे ग्वालियर नहीं आए हैं.