ग्वालियर। जिला प्रशासन ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल और कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार को अपनी निगरानी में रखा. दोनों ही तरफ से आरोप लग रहे थे कि आखिरी समय में गड़बड़ी हो सकती है, इसलिए माना जा रहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से इन दोनों प्रत्याशियों को नजरबंद किया गया था. हालांकि दोनों ही प्रत्याशियों को नजर बंद रखने की बात से प्रशासन इंकार कर रहा है. प्रशासन का कहना है कि किसी को नजर बंद नहीं किया बातचीत के लिए बुलाया है.
बातचीत के लिए प्रत्याशियों को बिठाया
ग्वालियर जिले की तीनों विधानसभा सीटों डबरा, ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व में सुबह से ही शांति पूर्ण मतदान हुआ है. हालांकि दिन में एक बाद ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में थोड़ी बहस जरूर हुई थी, जिसकी मौखिक शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार में आईजी से की थी. उनका आरोप था कि भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के समर्थक बूथ में बैठकर लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बना रहे हैं, हालांकि प्रशासन ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार कर दिया. उधर मतदान के अंतिम घंटों में गड़बड़ी की आशंका और आरोप प्रत्यारोप को देखते हुए प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल और कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार को पुलिस कंट्रोल में बुलाकर अपनी निगरानी में रखा था.
नजरबंद की बात से प्रशासन का इंकार
प्रशासन नजरबंद की बात से मना कर रहा है. एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कान्याल ने बताया कि कहीं कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों ही प्रत्याशी सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठे हैं. जिला प्रशासन ने दोनों ही प्रत्याशियों को केवल बातचीत करने के लिए बुलाया है. वहीं उधर मुन्नालाल गोयल ने कहा कि हम शांति पूर्ण मतदान चाहते थे, यदि हमारे यहां बैठने से प्रशासन को मदद मिलती है तो हम तैयार हैं. हमने सब जनता पर छोड़ दिया है.
शांतिपूर्ण चुनाव चाहती कांग्रेस
उधर सतीश सिंह सिकरवार ने भी कहा है कि कहीं कोई बात नहीं है. आरोप प्रत्यारोप चुनाव में लगते रहते हैं. प्रशासन ने सहयोग के लिए बुलाया था तो हम आ गए थे. सतीश सिंह के मुताबिक कांग्रेस शांतिपूर्ण चुनाव चाहती है इसलिए हम यहां बैठे. हालांकि प्रशासन का कहना है कि कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है, दोनों तरफ से आरोप लग रहे थे, इसलिए हमने दोनों प्रत्याशियों को यहां बुलाया था.