ETV Bharat / state

बीजेपी नेताओं पर गुर्जर समाज का बड़ा आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी - गुर्जर समाज की रैली

गुर्जर समाज के लोगों ने प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि कुछ बीजेपी नेताओं के इशारे पर उन्हे बेवजह परेशान किया जा रहा है.

Gujjar society
गुर्जर समाज
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:21 AM IST

ग्वालियर। गुर्जर समाज के लोगों ने प्रशासन और कुछ बीजेपी नेताओं पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है, समाज के लोगों का कहना है कि कुछ बीजेपी नेता उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं, ऐसे में अगर हालात नहीं बदले तो वो उग्र आंदोलन करेंगे. इसे लेकर गुर्जर समाज ने संभागीय आयुक्त और कलेक्टर को सोमवार को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

Gujjar society
बीजेपी नेताओं पर गुर्जर समाज का बड़ा आरोप
  • 'गुर्जर समाज को किया जा रहा टारगेट'

गुर्जर समाज का आरोप है कि पिछले दिनों एंटी माफिया मुहिम के तहत गुर्जर समाज के लोगों को टारगेट किया गया है, जिसमें कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर और कल्याण सिंह गुर्जर प्रमुख रूप से शामिल हैं, जिनके आवासीय और व्यवसायिक परिसरों को प्रशासन ने तोड़ा है और इसे अतिक्रमण बताया है, समाज के लोगों का कहना है कि यदि एंटी माफिया मुहिम के तहत जिला प्रशासन को कार्रवाई करनी है, तो अन्य समाज के लोगों को भी इसमें शामिल किया जाए, सिर्फ चुनचुन कर गुर्जर समाज के लोगों का ही उत्पीड़न क्यों किया जा रहा है.

  • कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन

इस संबंध में गुर्जर समाज एक रैली के रूप में संभागीय आयुक्त कार्यालय पर सोमवार को पहुंचेगा, इसके बाद कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया जाएगा, 7 दिन के अंदर प्रशासनिक अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया जाएगा, यदि हालात नहीं सुधरे तो प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा, गुर्जर समाज के एक नेता ने अपरोक्ष रूप से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाया कि उनके इशारे पर समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है, उन पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं, जबकि उनके समाज के लोग भले ही कम पढ़े लिखे हैं, लेकिन मेहनत कश लोग हैं वो पशुपालन और खेती व्यवसाय से जुड़े लोग हैं, जिनपर बेवजह कार्रवाई की जा रही है.

ग्वालियर। गुर्जर समाज के लोगों ने प्रशासन और कुछ बीजेपी नेताओं पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है, समाज के लोगों का कहना है कि कुछ बीजेपी नेता उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं, ऐसे में अगर हालात नहीं बदले तो वो उग्र आंदोलन करेंगे. इसे लेकर गुर्जर समाज ने संभागीय आयुक्त और कलेक्टर को सोमवार को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

Gujjar society
बीजेपी नेताओं पर गुर्जर समाज का बड़ा आरोप
  • 'गुर्जर समाज को किया जा रहा टारगेट'

गुर्जर समाज का आरोप है कि पिछले दिनों एंटी माफिया मुहिम के तहत गुर्जर समाज के लोगों को टारगेट किया गया है, जिसमें कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर और कल्याण सिंह गुर्जर प्रमुख रूप से शामिल हैं, जिनके आवासीय और व्यवसायिक परिसरों को प्रशासन ने तोड़ा है और इसे अतिक्रमण बताया है, समाज के लोगों का कहना है कि यदि एंटी माफिया मुहिम के तहत जिला प्रशासन को कार्रवाई करनी है, तो अन्य समाज के लोगों को भी इसमें शामिल किया जाए, सिर्फ चुनचुन कर गुर्जर समाज के लोगों का ही उत्पीड़न क्यों किया जा रहा है.

  • कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन

इस संबंध में गुर्जर समाज एक रैली के रूप में संभागीय आयुक्त कार्यालय पर सोमवार को पहुंचेगा, इसके बाद कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया जाएगा, 7 दिन के अंदर प्रशासनिक अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया जाएगा, यदि हालात नहीं सुधरे तो प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा, गुर्जर समाज के एक नेता ने अपरोक्ष रूप से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाया कि उनके इशारे पर समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है, उन पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं, जबकि उनके समाज के लोग भले ही कम पढ़े लिखे हैं, लेकिन मेहनत कश लोग हैं वो पशुपालन और खेती व्यवसाय से जुड़े लोग हैं, जिनपर बेवजह कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.