ग्वालियर। बेल्जियम के ल्यूबिन शहर के मेयर मोहम्मद रिदोनी और उनकी टीम ने शहर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत संचालित की जा रही पब्लिक बाइक शेयरिंग का भी लुत्फ उठाया. बेल्जियम के दल के साथ महापौर और एमआईसी के सदस्यों ने भी करीब 3 किलोमीटर तक साइकिलिंग की.
दरअसल ग्वालियर नगर निगम का एक दल 3 महीने पहले नगरीय क्षेत्र में शहर की विकास योजनाओं और पब्लिक शेयरिंग का जायजा ले ने बेल्जियम के ल्यूबिन शहर गया था. ग्वालियर नगर निगम के दल ने बेल्जियम के दल को आमंत्रित भी किया था, जिसके तहत ल्यूबिन शहर के महापौर के नेतृत्व में एक दल ग्वालियर आया हुआ है. इस दल ने शहर में चल रही विकास योजना, स्मार्ट सिटी परियोजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली और यहां के विकास को देख कर उसमें काफी संभावनाएं जताई हैं.
ग्वालियर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पब्लिक बाइक शेयरिंग के तहत संचालित की जा रही साइकिलिंग का भी इस दल ने लुत्फ उठाया. बेल्जियम की टीम के साथ महापौर विवेक शेजवलकर और बेल्जियम के दल ने भी साइकिलिंग की. इस मौके पर स्मार्ट सिटी सीईओ और एमआईसी के सदस्य भी मौजूद रहे. बेल्जियम के मेयर का कहना है कि ग्वालियर में विकास की अपार संभावनाएं हैं और बढ़ते पॉल्युशन के मद्देनजर साइकिलिंग की जो परंपरा इस योजना के तहत शुरू की गई है. वह वाकई लोगों को सेहतमंद बनाने और फिट रहने की दशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने इसके लिए ग्वालियर नगर निगम और मेयर को धन्यवाद भी दिया है.