ग्वालियर। जिले के हुरावली चौराहे के नजदीक सड़क पर अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि अवंतिका गैस पाइपलाइन की चेंबर में आग लगी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस बीच कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.
अवंतिका गैस की पाइपलाइन शहर के सचिन तेंदुलकर मार्ग से होकर गुजरी है. पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस के चेंबर में गैस लीक होने की वजह से अचानक वहां आग भड़क उठी. आग की लपटे धीरे-धीरे बड़ी होती गई. आसपास रहने वाले लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक रोककर दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया. इस दौरान तीसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पानी लेकर मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन उसकी जरूरत नहीं पड़ी.
ग्वालियर में अवंतिका गैस के 2 बड़े पंप स्टेशन हैं. इसके अलावा कई घरों में पीएनजी की पाइप लाइन से गैस सप्लाई भी होती है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. लेकिन आग बड़ी होती तो आसपास के रहस्य बस्ती के लोगों को खतरे की आशंका थी. इस बीच कंपनी के अधिकारियों ने गैस के वॉल्व को बंद कर मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है.