ETV Bharat / state

Fraud case Gwalior : साइबर ठगों ने जीवाजी विश्वविद्यालय के VC को बनाया निशाना, Whatsapp पर फोटो लगा कर मांगे पैसे - कुलपति ने पुलिस में शिकायत की

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी के नाम पर साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है. साइबर ठग ने अपने व्हाट्सएप नंबर पर डीपी की जगह कुलपति प्रो. तिवारी की फोटो लगा दी और फिर जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रोफसर्स को रुपयों की मांग वाले मैसेज भेजे. कुलपति ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. (send messages to professors demanding money) (Attempted cyber fraud in name of Vice Chancellor) (Vice Chancellor of Jiwaji University Gwalior)

Attempted cyber fraud in name of Vice Chancellor
साइबर ठगों ने कुलपति को बनाया निशाना
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 8:33 PM IST

ग्वालियर। साइबर ठगों के खिलाफ ग्वालियर पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद भी ठगों की हरकतें कम नहीं हो रहीं. ताजा मामला जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम से ठगी के प्रयास का सामने आया है. विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसर्स के मोबाइल व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया जिसमें पैसों की मांग की गई. जिस नंबर से मैसेज आया उसकी डीपी पर कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी को फोटो लगी थी.

ठग ने भेजे मैसेज और मांगे पैसे : ठग ने कुलसचिव को भी मैसेज लिखा "hello how are you" फिर लिखा "where are you the moment" लिखा और फिर जैसे ही जवाब आया. पैसों की जरूरत होने के मैसेज भेज दिया. शंका समाधान के लिए उन्होंने कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी को फोन लगाकर हकीकत पूछी तो उन्होंने ऐसे किसी भी मैसेज से इंकार कर दिया. कुछ देर बाद अन्य प्रोफेसर्स के पास भी मैसेज आने लगे.

Attempted cyber fraud in name of Vice Chancellor
साइबर ठगों ने कुलपति को बनाया निशाना

Fraud Case Indore : फर्जी फर्मों के जरिए धोखाधड़ी मामले में राज्य साइबर सेल की टीम ने गुजरात व महाराष्ट्र में मारे छापे

कुलपति ने पुलिस में शिकायत की : कुलपति के इंकार करने के बाद समझ आ गया कि ये किसी साइबर ठग की करतूत है, वो कुलपति के नाम पर पैसे ऐंठना चाहता है. कुलपति ने पुलिस अधीक्षक को इसकी लिखित शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि नंबर के आधार पर जल्दी ही ठग को गिरफ्तार किया जायेगा. उधर, जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुशील मंडेरिया ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी स्टाफ को निर्देश दे दिए ऐस किसी भी मैसेज अथवा मेल को गम्भीरता से नहीं लें. (send messages to professors demanding money) (Attempted cyber fraud in name of Vice Chancellor) (Vice Chancellor of Jiwaji University Gwalior)

ग्वालियर। साइबर ठगों के खिलाफ ग्वालियर पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद भी ठगों की हरकतें कम नहीं हो रहीं. ताजा मामला जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम से ठगी के प्रयास का सामने आया है. विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसर्स के मोबाइल व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया जिसमें पैसों की मांग की गई. जिस नंबर से मैसेज आया उसकी डीपी पर कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी को फोटो लगी थी.

ठग ने भेजे मैसेज और मांगे पैसे : ठग ने कुलसचिव को भी मैसेज लिखा "hello how are you" फिर लिखा "where are you the moment" लिखा और फिर जैसे ही जवाब आया. पैसों की जरूरत होने के मैसेज भेज दिया. शंका समाधान के लिए उन्होंने कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी को फोन लगाकर हकीकत पूछी तो उन्होंने ऐसे किसी भी मैसेज से इंकार कर दिया. कुछ देर बाद अन्य प्रोफेसर्स के पास भी मैसेज आने लगे.

Attempted cyber fraud in name of Vice Chancellor
साइबर ठगों ने कुलपति को बनाया निशाना

Fraud Case Indore : फर्जी फर्मों के जरिए धोखाधड़ी मामले में राज्य साइबर सेल की टीम ने गुजरात व महाराष्ट्र में मारे छापे

कुलपति ने पुलिस में शिकायत की : कुलपति के इंकार करने के बाद समझ आ गया कि ये किसी साइबर ठग की करतूत है, वो कुलपति के नाम पर पैसे ऐंठना चाहता है. कुलपति ने पुलिस अधीक्षक को इसकी लिखित शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि नंबर के आधार पर जल्दी ही ठग को गिरफ्तार किया जायेगा. उधर, जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुशील मंडेरिया ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी स्टाफ को निर्देश दे दिए ऐस किसी भी मैसेज अथवा मेल को गम्भीरता से नहीं लें. (send messages to professors demanding money) (Attempted cyber fraud in name of Vice Chancellor) (Vice Chancellor of Jiwaji University Gwalior)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.