ग्वालियर। इस समय सोशल मीडिया (Social Media) पर फर्जी आईडी (Fake ID) बनाकर ठगी (Cheating) के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं, लेकिन अब ठग बड़े-बड़े नेताओं की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं. ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है, जहां बीजेपी (BJP) के प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत (Suhas Bhagat) की फर्जी आईडी बनाकर एक कॉलेज संचालक से ठगी करने की कोशिश का मामला सामने आया है. कॉलेज संचालक की शिकायत के बाद अब साइबर सेल मामले की जांच में जुटी है.
बीजेपी प्रदेश संगठन मंत्री की बनाई फर्जी आईडी
ग्वालियर के एक कॉलेज संचालक को बीजेपी (BJP) प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत (Suhas Bhagat) की तरफ से सोशल मीडिया साइट पर मैसेज मिला. मैसेज में कॉलेज संचालक से 18 हजार रुपए देने की मांग की गई. अचानक इस तरह का मैसेज मिलने पर कॉलेज संचालक समझ गया कि फर्जी आईडी से ठगी की कोशिश की जा रही है, इसके बाद कॉलेज संचालक ने बीजेपी संगठन के लोगों को इसकी जानकारी दी और साइबर सेल (Cyber Cell) में इसकी शिकायत दर्ज करवाई.
साइबर सेल मामले की जांच में जुटी
पहले भी आम लोगों की फर्जी आईडी बनाकर ठगी के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन अब ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो हाईप्रोफाइल लोगों की फर्जी आईडी बनाने में भी नहीं डर रहे हैं. ग्वालियर के मामले में कॉलेज संचालक की सतर्कता से ठगी की वारदात होने से बच गई, लेकिन इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो गए हैं.
इंदौर में मर्चेंट नेवी ऑफिसर से 65 लाख की ठगी, दिल्ली से नाइजीरियन युवक गिरफ्तार
जालसाजों से रहें सावधान
- आपकी फ्रेंड लिस्ट में पहले से मौजूद किसी शख्स की दोबारा रिक्वेस्ट आने पर हो जाएं अलर्ट
- दोस्त को कॉल करके या पुरानी आईडी पर मैसेज करके नई आईडी के बारे में पूछताछ करें
- अगर कोई सोशल मीडिया पर मैसेज करके सीधे पैसों की मांगे करें तो तत्काल पैसे ट्रांसफर न करें
- फोन कर उस शख्स से पूछें कि क्या पैसों की मांग वो ही कर रहा है या ये कोई ठग है
- किसी बड़े शख्स की आईडी से मैसेज आने और फिर पैसों की मांग करने पर हो जाएं अलर्ट
- कोई बड़ा डॉक्टर, राजनेता या सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति आपसे पैसों की मांग क्यों करेगा ?