ETV Bharat / state

एटीएम लूट कांड: ग्वालियर पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा बदमाश, नोएडा पुलिस ने रखा हुआ था 25000 रुपये का इनाम - ग्वालियर में पुलिस

ग्वालियर चंबल अंचल में एटीएम लूट के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी को हरियाणा से पकड़ लिया है. इस दौरान बदमाश और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग भी हुई. बदमाश पर नोएडा पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

Haryana crook
हरियाणा बदमाश
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 12:18 PM IST

ग्वालियर। अंचल में एटीएम की चोरी के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. अंचल में पिछले 15 दिनों में दो करोड़ की एटीएम से लूट होने के बाद ग्वालियर और मुरैना पुलिस की लगभग 10 संयुक्त टीमें हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं. (gwalior atm loot case)

बदमाश ने पुलिस के पहुंचने पर की फायरिंग

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग
बुधवार सुबह ही मुरैना और ग्वालियर पुलिस की संयुक्त टीम ने अलवर के अंदरोला गांव में दबिश दी है. इस दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी मास्टर माइंड बदमाश खुर्शीद को पकड़ लिया है. पुलिस जब बदमाश के गांव दबिश देने पहुंची तो बदमाशों की तरफ से पुलिस पर जमकर फायरिंग की गई. (gwalior police arrested badmash khurshid)

नोएडा पुलिस ने रखा था इनाम
बदमाश खुर्शीद पर उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित है. ग्वालियर टीम के नेतृत्व करने वाले एसपी विजय भदौरिया ने बताया कि लगभग पांच टीमों ने गांव में दबिश दी है. इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई. पुलिस ने बदमाश खुर्शीद को पकड़ लिया है. (firing in accused and gwalior police)

गैस कटर से काटता था एटीएम
सीएसपी विजय भदोरिया ने बताया कि खुर्शीद उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य राज्य में एटीएम से पैसे लूटने की वारदातों को अंजाम देता है. अभी हाल ही में बदमाश ने मुरैना में एक एटीएम को गैस कटर से काटकर 50 लाख से अधिक की रकम लूटकर ले गया था. ग्वालियर और शिवपुरी जिले में लगभग एक करोड़ रुपए एटीएम से लूटे थे. (technique of atm loot)

डकैतों के छक्के छुड़ाने वाली MP पुलिस मेवात गैंग से सहमी, 12 दिन में ATM काटकर हो चुकी है 2 करोड़ की लूट

इसके साथ ही राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भी इसने एटीएम को काट कर पैसे लूटने की कई वारदातों को अंजाम दिया है. ग्वालियर चंबल अंचल के जिलों में लगातार एटीएम काटकर करोड़ों रुपए लूटने की इस सनसनीखेज मामले में पुलिस पिछले कई दिनों से सक्रिय थी. इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए चार राज्यों में जिले की पुलिस की टीमें सर्चिंग में लगीं थीं. फिलहाल पकड़े गए बदमाश खुर्शीद से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

ग्वालियर। अंचल में एटीएम की चोरी के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. अंचल में पिछले 15 दिनों में दो करोड़ की एटीएम से लूट होने के बाद ग्वालियर और मुरैना पुलिस की लगभग 10 संयुक्त टीमें हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं. (gwalior atm loot case)

बदमाश ने पुलिस के पहुंचने पर की फायरिंग

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग
बुधवार सुबह ही मुरैना और ग्वालियर पुलिस की संयुक्त टीम ने अलवर के अंदरोला गांव में दबिश दी है. इस दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी मास्टर माइंड बदमाश खुर्शीद को पकड़ लिया है. पुलिस जब बदमाश के गांव दबिश देने पहुंची तो बदमाशों की तरफ से पुलिस पर जमकर फायरिंग की गई. (gwalior police arrested badmash khurshid)

नोएडा पुलिस ने रखा था इनाम
बदमाश खुर्शीद पर उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित है. ग्वालियर टीम के नेतृत्व करने वाले एसपी विजय भदौरिया ने बताया कि लगभग पांच टीमों ने गांव में दबिश दी है. इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई. पुलिस ने बदमाश खुर्शीद को पकड़ लिया है. (firing in accused and gwalior police)

गैस कटर से काटता था एटीएम
सीएसपी विजय भदोरिया ने बताया कि खुर्शीद उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य राज्य में एटीएम से पैसे लूटने की वारदातों को अंजाम देता है. अभी हाल ही में बदमाश ने मुरैना में एक एटीएम को गैस कटर से काटकर 50 लाख से अधिक की रकम लूटकर ले गया था. ग्वालियर और शिवपुरी जिले में लगभग एक करोड़ रुपए एटीएम से लूटे थे. (technique of atm loot)

डकैतों के छक्के छुड़ाने वाली MP पुलिस मेवात गैंग से सहमी, 12 दिन में ATM काटकर हो चुकी है 2 करोड़ की लूट

इसके साथ ही राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भी इसने एटीएम को काट कर पैसे लूटने की कई वारदातों को अंजाम दिया है. ग्वालियर चंबल अंचल के जिलों में लगातार एटीएम काटकर करोड़ों रुपए लूटने की इस सनसनीखेज मामले में पुलिस पिछले कई दिनों से सक्रिय थी. इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए चार राज्यों में जिले की पुलिस की टीमें सर्चिंग में लगीं थीं. फिलहाल पकड़े गए बदमाश खुर्शीद से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.