ग्वालियर(gwalior)। जिले के औहदपुर थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों द्वारा कांग्रेस नेता के फार्म हाउस पर पहुंचकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आई है. रंगदारी मांगने पहुंचे बदमाशों ने चौकीदार को धमकाते हुए जमीन खोद दी . चौकीदार के विरोध करने पर बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर जमीन पर पैर रखना है तो मालिक से कह देना पचास लाख रुपए दे जाएं. धमकी से घबराए चौकीदार ने कांग्रेस नेता और पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
कांग्रेस नेता बालेन्द्र शुक्ला से बदमाशों ने मांगी रंगदारी
दरअसल कांग्रेस नेता बालेन्द्र शुक्ला का औहदपुर में फार्म हाउस बना हुआ है. फार्म हाउस की देखभाल करने के लिए मुरार निवासी आत्माराम शर्मा चौकीदारी का काम करता है. शुक्रवार रात वह फार्म हाउस पर चौकीदारी कर रहा था . तभी वहां पर दाऊदयाल गुर्जर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ आया और चौकीदार आत्माराम शर्मा से धक्कामुक्की कर जमीन को जोतने लगा .
विरोध करने पर दी धमकी
चौकीदार के विरोध करने पर बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा जब तक कांग्रेस नेता पचास लाख रुपए नहीं देते. तब तक वह जमीन पर पैर भी न रखें.बदमाशो ने जान से मारने की धमकी भी दी. धमकी से घबराए चौकीदार ने कांग्रेस नेता को सूचना दी और थाने जा पहुंचा. पुलिस ने आरोपी दाऊदयाल गुर्जर के खिलाफ रंगदारी और टैरर टैक्स मांगने का मामला दर्ज कर लिया है.