ग्वालियर। शहर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज यानी जीआरएमसी में सोमवार से कोरोना और अन्य वायरस इंफेक्शन से जुड़ी जांच शुरु की जाएंगी. वहीं मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को 1000 टेस्ट किट मिल चुकी जिसकी अनुमति के लिए आईसीएमआर को आवेदन भेजा गया है.
दरअसल गजराराजा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सोमवार से 1000 कोरोना और अन्य वायरल जनित बीमारियों जैसे स्वाइन फ्लू की जांच की शुरुआत हो जाएगी. जिससे न सिर्फ डीआरडीई का लोड कम होगा बल्कि क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की जांच कुछ ही दिनों में पूरी हो जाएगी. वहीं अभी इसकी जांच सिर्फ रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना यानी डीआरडीई में हो रही है.
ग्वालियर में करीब 970 लोग क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं, यदि सोमवार से डीआरडीई और जीआरएमसी में मरीजों की जांच शुरू होगी तो मुश्किल से 1 सप्ताह में सभी जांचें निपट जाएंगी. फिलहाल ट्रायल की रिपोर्ट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर को भेजी गई है, वहां से रिपोर्ट ओके आने पर सोमवार से यहां मरीजों की जांच शुरू हो सकेगी. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है.