ग्वालियर। वैसे तो देश भर में क्रिसमस काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के फूल बाग स्थित सेंट पॉल चर्च में एडीजी राजा बाबू सिंह ने सभी समाज के धर्मगुरु के साथ केक काटकर प्रभु यीशु का जन्म दिन मनाया. साथ ही चर्च में गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए.
क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए एडीजीपी राजा बाबू ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानवता को रास्ता दिखाने के लिए जन्म लिया था. आज सभी धर्म के गुरु चर्च में मौजूद हैं और प्रभु यीशु से शहर में अमन चैन और आपसी भाईचारा बनाए रखने की विशेष प्रार्थना की. इसके लिये खास सेलिब्रेशन यहां एक मिसाल है, जो मानवता का संदेश दे रही है.
ईसाई धर्म के लिए क्रिसमस सबसे प्रमुख और बड़ा त्योहार है. इस दौरान लोग एक-दूसरे को केक खिलाकर मुंह मीठा करवाते हैं और शुभकामना संदेश देते हैं. इस त्योहार के साथ-साथ नए साल के आगमन की तैयारी भी शुरू हो जाती है. आने वाले साल में खुशहाली और कामयाबी के लिए लोग क्रिसमस पर सेंटा से दुआ भी मांगते हैं. खासकर बच्चों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह रहता है. उन्हें गिफ्ट मिलने की उम्मीद रहती है.