ग्वालियर। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को लेकर ग्वालियर में भी जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया हैं. बुधवार को इसे लेकर अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई और एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों से वायरस को लेकर सतर्क रहने कि अपील की गई .
दरअसल, मंगलवार को आगरा और दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मरीजों के बारे में जानकारी सामने आई है. जिसके चलते ग्वालियर में भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई हैं. आयोजित सेमिनार में बताया गया कि लोग अपने हाथों को साफ रखें. हाथों को मुंह पर छूने से पहले उसे अच्छी तरह से धोलें. छीकते समय भी नैपकिन का इस्तेमाल जरूरी है. इसके अलावा हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करना भी फिलहाल उचित है. वायरस का इलाज नहीं होने के कारण बचाव ही इसका इलाज माना जा रहा हैं. साथ ही बताया गया कि बाहर से आने वाले परिचितों, मेहमानों को लेकर बेहद सतर्क रहें.