ग्वालियर। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस साल रक्षाबंधन पर दिल्ली और इंदौर के लिए फ्लाइट नहीं चलाई जाएगी, जबकि कोलकाता से आने वाली फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है, फ्लाइट बंद होने से इस बार ग्वालियर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
ग्वालियर और इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसे देखते हुए एयर इंडिया ने सप्ताह में 3 दिन दिल्ली-ग्वालियर और इंदौर के बीच चलने वाली उड़ानों को बंद कर दिया है. वही एयर इंडिया ग्वालियर ब्रांच के मैनेजर की जानकारी के अनुसार, फ्लाइट दिल्ली से ग्वालियर और इंदौर के बीच कब तक चलेगी, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.
इस फ्लाइट को खड़े हुए करीब 4 माह होने को है, इसलिए रक्षा बंधन पर मुंबई व इंदौर से आने वाले यात्री नहीं आ सकेंगे. वहीं कुछ यात्री ऐसे भी हैं, जो दिल्ली से फ्लाइट लेकर सीधे ग्वालियर आ जाते थे, साथ ही ग्वालियर से जिन्हें मुंबई जाना होता है, वो इंदौर के बाद कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़कर मुंबई पहुंच जाते थे और वहां से ग्वालियर आ जाते थे.
अब ये यात्री टैक्सी के जरिए ही जा सकेंगे, कुछ यात्री ऐसे भी हैं, जो कोरोना को देखते हुए ट्रेन का सफर करने से बच रहे हैं. रविवार को स्पाइसजेट की कोलकाता से आने वाली फ्लाइट ऑपरेशनल रीजन के चलते रद्द चल रही है.