ETV Bharat / state

कृषि छात्रों का आंदोलन 38वें दिन भी जारी

शुक्रवार को कृषि महाविद्यालय के छात्रों का विरोध प्रदर्शन 38वें दिन भी जारी रहा. एग्रीकल्चर कॉलेज के गेट पर नाराज छात्रों ने प्रदर्शन किया और सीएम शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सांकेतिक फांसी दी.

Agricultural students' movement continues on the thirty-eight day
कृषि छात्रों का आंदोलन अड़तीसवें दिन भी जारी
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 6:15 PM IST

ग्वालियर। कृषि महाविद्यालय के छात्रों का विरोध प्रदर्शन 38वें दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को एग्रीकल्चर कॉलेज के गेट पर नाराज छात्रों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सांकेतिक फांसी दी. तीन छात्र इन नेताओं की फोटो लगाकर गेट के पास खड़े हुए थे. जिनके गले में रस्सी का फंदा लगाए कुर्सी पर एक लड़का खड़ा था. सीएम के पुतले को फांसी देने का कार्यक्रम को गृह विभाग ने पुलिस के पास पहले ही पहुंचा दिया था. इसलिए पुलिस बल 11:30 बजे से कॉलेज के गेट पर तैनात था.

कृषि छात्रों का आंदोलन अड़तीसवें दिन भी जारी
  • कॉलेज के गेट पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

छात्र गेट के बाहर आम रोड पर इन नेताओं को सांकेतिक रूप से फांसी देना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें कॉलेज परिसर के अंदर जाने को कहा. छात्र कॉलेज के गेट पर अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो गए. नेताओं को फांसी देने के बाद छात्रों ने व्यापम घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बिना अनुमति प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, एक घंटे बाद रिहा हुए तेजस्वी

  • मेरिट में आ रहे फिसड्डी छात्र

छात्रों का कहना है कि 'एसएडीओ आर ए ई ओ के लिए हुई लिखित परीक्षा में व्यापक पैमाने पर व्यापम ने गड़बड़ी की है. शिवराज सिंह चौहान व्यापम घोटाले के जनक के रूप में उभर रहे हैं इसलिए छात्रों कि वह सुनवाई नहीं कर रहे हैं. सिर्फ जांच का भरोसा ही उन्होंने दिया है. यह जांच कब तक पूरी होगी. इसके बारे में अभी नहीं बताया गया है. जबकि मेधावी छात्र नौकरी के लिए भटक रहे हैं. वह रिसर्च तक कर चुके हैं, उसके बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. और फिसड्डी छात्र मेरिट में आ रहे हैं. ऐसे में छात्रों के पास अपना आक्रोश प्रदर्शन करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है.'

ग्वालियर। कृषि महाविद्यालय के छात्रों का विरोध प्रदर्शन 38वें दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को एग्रीकल्चर कॉलेज के गेट पर नाराज छात्रों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सांकेतिक फांसी दी. तीन छात्र इन नेताओं की फोटो लगाकर गेट के पास खड़े हुए थे. जिनके गले में रस्सी का फंदा लगाए कुर्सी पर एक लड़का खड़ा था. सीएम के पुतले को फांसी देने का कार्यक्रम को गृह विभाग ने पुलिस के पास पहले ही पहुंचा दिया था. इसलिए पुलिस बल 11:30 बजे से कॉलेज के गेट पर तैनात था.

कृषि छात्रों का आंदोलन अड़तीसवें दिन भी जारी
  • कॉलेज के गेट पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

छात्र गेट के बाहर आम रोड पर इन नेताओं को सांकेतिक रूप से फांसी देना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें कॉलेज परिसर के अंदर जाने को कहा. छात्र कॉलेज के गेट पर अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो गए. नेताओं को फांसी देने के बाद छात्रों ने व्यापम घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बिना अनुमति प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, एक घंटे बाद रिहा हुए तेजस्वी

  • मेरिट में आ रहे फिसड्डी छात्र

छात्रों का कहना है कि 'एसएडीओ आर ए ई ओ के लिए हुई लिखित परीक्षा में व्यापक पैमाने पर व्यापम ने गड़बड़ी की है. शिवराज सिंह चौहान व्यापम घोटाले के जनक के रूप में उभर रहे हैं इसलिए छात्रों कि वह सुनवाई नहीं कर रहे हैं. सिर्फ जांच का भरोसा ही उन्होंने दिया है. यह जांच कब तक पूरी होगी. इसके बारे में अभी नहीं बताया गया है. जबकि मेधावी छात्र नौकरी के लिए भटक रहे हैं. वह रिसर्च तक कर चुके हैं, उसके बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. और फिसड्डी छात्र मेरिट में आ रहे हैं. ऐसे में छात्रों के पास अपना आक्रोश प्रदर्शन करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.