ग्वालियर। डबरा के कृष्णपुरा में प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की है. महिला डॉक्टर पर गर्भवती महिला ने गलत इलाज करने का आरोप लगाया था. जिसकी शिकायत दंपत्ति ने एसडीएम से की थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम गठित कर क्लीनिक पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.
बता दें कि इंदरगढ़ के पचेरा गांव निवासी गर्भवती महिला डॉ. सलमाखान से इलाज करा रही थी. महिला का कहना है कि वह छह महीने की गर्भ से थी. एक दिन अचानक पेट में दर्द होने से उन्होंने दूसरे चिकित्सकों की सलाह ली. जहां अल्ट्रासाउंड कराने पर बच्चा पेट में मृत हो गया था. जिसके बाद महिला के परिजनों ने तत्काल ग्वालियर पहुंचकर. शासकीय अस्पताल में ऑपरेशन कर महिला की जान बचाई.
महिला ने मामले की शिकायत एसडीएम से की थी. जिस पर अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील किया गया. एसडीएम राघवेंद्र पाण्डेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई के दौरान क्लीनिक से प्रेगनेंसी टेस्ट किट सहित कई सामान जब्त किया गया है. साथ ही क्लीनिक से फिजियोथैरेपिस्ट की डिग्री भी बरामद की गई है.
इससे पहले भी क्लीनिक पर हो चुकी है कार्रवाई
बता दें कि इसस पहले भी डॉक्टर सलमा खान अबॉर्शन को लेकर चर्चा में आई थी. तब भी तत्कालीन एसडीएम जयति सिंह ने जांच कराई थी पर अधिकारियों की लापरवाही के चलते हैं यह क्लीनिक दोबारा संचालित होने लगा है.