ग्वालियर। शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां मात्र 100 रुपये की मछली के पैसे नहीं देने पर विवाद खड़ा हो गया. इस दौरान मछली व्यवसाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या भी कर दी गई. वारदात को अंजाम भी उसी के पड़ोसी ने दिया है. शिकायत के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल पुरानी छावनी चौराहे पर कयूम खान मछली का व्यवसाय करता था. उसके पड़ोस में रहने वाला कल्लू खां मछली फ्राई करने का काम करता था. दोनों दुकान भी आसपास ही लगाते थे. रविवार रात कल्लू खां ने कयूम से 100 रुपए की मछली उधार ले ली. थोड़ी देर बाद जब मछली व्यवसाई, कल्लू खान से पैसे मांगने पहुंचा तो वह आक्रोशित हो गया और उसने लाठी-डंडों से उसकी मारपीट कर दी.
विवाद में मछली व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी कल्लू उसे बीच में ही छोड़कर भाग गया. विवाद के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल मछली व्यवसाई को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल भेजा. जहां मछली व्यवसाई ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कल्लू खां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
घर में चल रही थी शादी की तैयारी, पति ने पत्नी और बेटी को जिंदा जलाया
मात्र 100 रुपये की मछली के पैसे ना देने पर मछली व्यवसाई की उसके ही पड़ोसी ने हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
-सुरेंद्र सिंह सिकरवार, एसआई