ग्वालियर। ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. कुलपति ने छात्रों की समस्याओं के 3 दिन में निराकरण का भरोसा दिया, लेकिन छात्र इस पर नहीं माने और मेन गेट पर धरने पर बैठ गए. बाद में रजिस्ट्रार ने ABVP के नेताओं को लिखित रूप से मांग संबंधी निराकरण का भरोसा दिया, तब जाकर छात्रों ने अपना आंदोलन खत्म किया.
विश्वविद्यालय में नागपुर की एक एजेंसी को छात्रों का रिजल्ट घोषित करने और उनकी मार्क्सशीट तैयार करने का ठेका दिया गया है, लेकिन नागपुर की इस कंपनी ने समय पर ना तो छात्रों का रिजल्ट घोषित किया और ना ही उनकी मार्क्सशीट प्रॉपर बना कर दी. इसके कारण छात्र विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं ABVP ने यूनिवर्सिटी पर छात्रों से पैसे वसूलने का भी आरोप लगाया है.
इसके अलावा लंबित प्रकरणों का निराकरण 15 दिन के भीतर किया जाएगा. 15 दिन में छात्रों की समस्याओं का हल नहीं निकला, तो संबंधित कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. छात्रों की मांग है कि परीक्षा परिणाम भी 3 दिन के अंदर घोषित किए जाएं. साथ ही छात्रों को समय पर उनकी उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाएं. विश्वविद्यालय में अपने काम के लिए आने वाले सुदूर क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को उनका पहचान पत्र देखकर मिनिमम रेट पर उन्हें विश्वविद्यालय के रेस्ट हाउस में रुकने की भी मांग मानी गई है.