ETV Bharat / state

जीवाजी यूनिवर्सिटी में ABVP का हंगामा, विश्वविद्यालय पर लगाए गंभीर आरोप - कुलपति को सौंपा ज्ञापन

7 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जीवाजी यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया. छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है.

जीवाजी यूनिवर्सिटी में ABVP का हंगामा
author img

By

Published : May 30, 2019, 2:42 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. कुलपति ने छात्रों की समस्याओं के 3 दिन में निराकरण का भरोसा दिया, लेकिन छात्र इस पर नहीं माने और मेन गेट पर धरने पर बैठ गए. बाद में रजिस्ट्रार ने ABVP के नेताओं को लिखित रूप से मांग संबंधी निराकरण का भरोसा दिया, तब जाकर छात्रों ने अपना आंदोलन खत्म किया.

जीवाजी यूनिवर्सिटी में ABVP का हंगामा


विश्वविद्यालय में नागपुर की एक एजेंसी को छात्रों का रिजल्ट घोषित करने और उनकी मार्क्सशीट तैयार करने का ठेका दिया गया है, लेकिन नागपुर की इस कंपनी ने समय पर ना तो छात्रों का रिजल्ट घोषित किया और ना ही उनकी मार्क्सशीट प्रॉपर बना कर दी. इसके कारण छात्र विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं ABVP ने यूनिवर्सिटी पर छात्रों से पैसे वसूलने का भी आरोप लगाया है.

इसके अलावा लंबित प्रकरणों का निराकरण 15 दिन के भीतर किया जाएगा. 15 दिन में छात्रों की समस्याओं का हल नहीं निकला, तो संबंधित कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. छात्रों की मांग है कि परीक्षा परिणाम भी 3 दिन के अंदर घोषित किए जाएं. साथ ही छात्रों को समय पर उनकी उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाएं. विश्वविद्यालय में अपने काम के लिए आने वाले सुदूर क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को उनका पहचान पत्र देखकर मिनिमम रेट पर उन्हें विश्वविद्यालय के रेस्ट हाउस में रुकने की भी मांग मानी गई है.

ग्वालियर। ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. कुलपति ने छात्रों की समस्याओं के 3 दिन में निराकरण का भरोसा दिया, लेकिन छात्र इस पर नहीं माने और मेन गेट पर धरने पर बैठ गए. बाद में रजिस्ट्रार ने ABVP के नेताओं को लिखित रूप से मांग संबंधी निराकरण का भरोसा दिया, तब जाकर छात्रों ने अपना आंदोलन खत्म किया.

जीवाजी यूनिवर्सिटी में ABVP का हंगामा


विश्वविद्यालय में नागपुर की एक एजेंसी को छात्रों का रिजल्ट घोषित करने और उनकी मार्क्सशीट तैयार करने का ठेका दिया गया है, लेकिन नागपुर की इस कंपनी ने समय पर ना तो छात्रों का रिजल्ट घोषित किया और ना ही उनकी मार्क्सशीट प्रॉपर बना कर दी. इसके कारण छात्र विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं ABVP ने यूनिवर्सिटी पर छात्रों से पैसे वसूलने का भी आरोप लगाया है.

इसके अलावा लंबित प्रकरणों का निराकरण 15 दिन के भीतर किया जाएगा. 15 दिन में छात्रों की समस्याओं का हल नहीं निकला, तो संबंधित कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. छात्रों की मांग है कि परीक्षा परिणाम भी 3 दिन के अंदर घोषित किए जाएं. साथ ही छात्रों को समय पर उनकी उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाएं. विश्वविद्यालय में अपने काम के लिए आने वाले सुदूर क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को उनका पहचान पत्र देखकर मिनिमम रेट पर उन्हें विश्वविद्यालय के रेस्ट हाउस में रुकने की भी मांग मानी गई है.

Intro:ग्वालियर
ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने अपनी 7 सूत्रीय मांग को लेकर घेराव किया था। कुलपति जब छात्रों का ज्ञापन लेने नीचे आई तब छात्रों ने उनके सामने ही कुलपति भ्रष्ट और उन्हें पद से हटाने संबंधी नारे लगाए। कुलपति ने छात्रों की समस्याओं का 3 दिन में निराकरण का भरोसा दिया लेकिन छात्रों ने इस पर नहीं माने और मेन गेट पर धरने पर बैठ गए। बाद में रजिस्ट्रार ने एबीवीपी के नेताओं को लिखित रूप से मांग संबंधी निराकरण का भरोसा दिया तब छात्रों ने अपना आंदोलन खत्म किया।


Body:दरअसल विश्वविद्यालय में नागपुर की एक एजेंसी को छात्रों का रिजल्ट घोषित करने और उनकी मार्कशीट तैयार करने का ठेका दिया हुआ है लेकिन नागपुर की इस कंपनी ने समय पर ना तो छात्रों का रिजल्ट घोषित किया और ना ही उनकी मार्कशीट प्रॉपर बना कर दी जिसके कारण छात्र विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं ।इसी तरह छात्र नेताओं ने विद्यालय में छात्रों से हर स्तर पर पैसा वसूली का आरोप भी लगाया। छात्रों ने कंपनी के अनुबंध की समीक्षा के लिए अगली कार्यपरिषद की बैठक में प्रस्ताव लाने का भरोसा लिया है। इसके अलावा लंबित प्रकरणों का निराकरण 15 दिन के भीतर किया जाएगा। 15 दिन में छात्रों की समस्याओं का हल नहीं निकला तो संबंधित कर्मचारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पूर्व परीक्षा परिणाम भी 3 दिन के अंदर घोषित किए जाएंगे छात्रों को समय पर उनकी उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाएंगी। शिक्षकों से अकादमिक में कार्यों के अलावा दूसरे प्रभार तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जाएंगे ।खानपान के टेंडर के संबंध में परीक्षण कराने का छात्रों ने भरोसा लिखित रूप में लिया है।


Conclusion:इसके अलावा विश्वविद्यालय में अपने काम के लिए आने वाले सुदूर क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को उनका पहचान पत्र देखकर मिनिमम रेट पर उन्हें विश्वविद्यालय के रेस्ट हाउस में रुकने की भी मांग मानी गई है। सात सूत्रीय मांग को लेकर छात्रों ने करीब 2 घंटे तक हंगामा किया कुलपति के सामने ही उनके खिलाफ नारे लगाए गए और उन्हें भ्रष्ट तक कहा गया। उधर छात्रों ने कुलपति के आश्वासन के बाद भी आंदोलन खत्म नहीं किया जब उन्होंने सभी मांगों के संबंध में अपनी मांगे लिखित रूप में मनवा ली उसके बाद ही छात्र वहां से हटे।
बाइट आशीष शर्मा.... प्रदेशसह मंत्री एबीवीपी ग्वालियर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.