ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह का कहना है कि मध्य प्रदेश में हुए निकाय चुनावों में आप की धमाकेदार एंट्री हुई है. इससे यह साबित होता है कि कहीं ना कहीं प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस से पूरी तरह ऊब चुकी है. क्योंकि इन दोनों पार्टियों में भ्रष्टाचार के चलते आम जनता काफी परेशान है और महंगाई से जूझ रही है. यही कारण है कि अब प्रदेश की जनता को आप पर पूरी उम्मीद है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में आप 230 विधानसभा में अपना उम्मीदवार उतारेगी.
कई जगहों पर बीजेपी व कांग्रेस को दी टक्कर : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह का कहना है कि हम नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोग जो पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी और भ्रष्टाचार मुक्त के नारे में शामिल होना चाहते हैं, वे आप में शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में हुए नगरी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ग्वालियर से धमाकेदार एंट्री की थी.भले ही ग्वालियर में आप पार्टी का महापौर नहीं बन पाया, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी.
मध्यप्रदेश मिशन 2023 में जुटी आम आदमी पार्टी, फतह पाने के लिए ये है रणनीति और एजेंडा
नगरीय निकाय चुनाव में कामयाबी : बता दें कि ग्वालियर में निकाय चुनाव में आप से महापौर उम्मीदवार रुचिरा ठाकुर ने 40 हजार वोट हासिल किए थे. इसलिए अब आम आदमी पार्टी सिंधिया के गढ़ ग्वालियर से आगामी विधानसभा की रणनीति और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम कर रही है. इसके साथ ही प्रदेश के निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी के दर्जनों वार्ड पार्षद एक मेयर और पंच सरपंच जीत कर आए हैं. इसलिए अब आगामी विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह कमर कस ली है. AAP MP president Pankaj Singh, AAP contest all assembly seats, Expanding organization from Gwalior