ग्वालियर। शहर के माधवगंज में वेल्डिंग की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति पर 4 लोगों ने दुकान में घुसकर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने गोली भी चलाई जो वेल्डर फरियाद खान के पेट में लगी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरियादी की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल, गुढा़ गुड़ी का नाका क्षेत्र में बालाजीपुरम में सुल्तान खान वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं. जो आरोपी हैं धरमू गुर्जर, देवू गुर्जर, लोकू गुर्जर और बनिया गुर्जर का कुछ दिन पहले विक्की परिहार नाम के व्यक्ति से विवाद हुआ था, जिसमें इन लोगों ने परिहार की जमकर मारपीट की थी.इस मामले में सुल्तान खान गवाह बना था हालांकि उसने किसी के खिलाफ या पक्ष में गवाही नहीं दी थी.
रिटायर्ड आर्मी मैन ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
गवाह ने गवाही देने से किया इनकार
आरोपी लोकू गुर्जर का कहना था कि सुल्तान उस के पक्ष में कोर्ट में गवाही दे, लेकिन उसने इंकार कर दिया था. गुरुवार सुबह जब सुल्तान खान का भाई फरियाद उनकी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी आरोपी वहां पहुंच गए. इन लोगों ने पहले तो फरियाद खान की जमकर मारपीट की फिर गोली चला दी जो फरियाद हो लगी.
दबंग हैं आरोपी
गोली चलाने के बाद आरोपी भाग निकले जबकि फरियाद खान के परिजन उसे घायल हालत में ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू करते हुए इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपी फरार बताए गए हैं. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि लोकू गुर्जर और उसके परिवार के लोग इलाके में अपना दबदबा बनाए रखना चाहते हैं. इसीलिए वे आए दिन लोगों से झगड़ा करते हैं. विक्की परिहार से भी इसीलिए उनका झगड़ा हुआ था. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.