ETV Bharat / state

33 साल से धरने पर 100 बरस की अम्मा, राम मंदिर उद्घाटन का मिला निमंत्रण पर अब भी है न्याय का इंतजार

Gwalior Ram Temple Link: ग्वालियर में एक 100 साल की बुजुर्ग महिला पिछले 33 सालों से अपने बेटे की तस्वीर लिए धरने पर बैठी है. इस बुजुर्ग मां की पुकार इतने सालों में प्रशासन के किसी नुमाइंदे के कानों में नहीं पड़ी. इस बुजुर्ग मां के परिवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है. पढ़िए क्या है इस बेबस मां की कहानी...

mp lady wait for justice
33 साल से धरने पर 100 बरस की अम्मा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 5:15 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 5:24 PM IST

33 साल से धरने पर 100 बरस की अम्मा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 100 साल की एक बुजुर्ग महिला करीब 33 सालों से अपने बेटे के इंतजार में धरने पर बैठी है. इस बुजुर्ग महिला का बेटा तो अब इस दुनिया में नहीं है. इतने सालों से अपने बेटे की तस्वीर हाथों में लिए यह बुजुर्ग महिला धरने पर बैठी है, लेकिन शासन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगा. इस रिपोर्ट में जानिए आखिर क्यों 100 साल की यह बुजुर्ग महिला अपने बेटे की तस्वीर को सीने से लगाए हुए कई सालों से इंतजार में है. पढ़िए रामभक्त बेटे की कहानी...ग्वालियर ईटीवी संवाददाता अनिल गौर की यह खास रिपोर्ट.

Gwalior Ram Temple Link
बेटे को याद करती बुजुर्ग महिला

संघ कार्यालय के बाहर बेटे ने किया था आत्मदाह

ग्वालियर के रहने वाले राम भक्त दिनेश कुशवाह राम मंदिर को हर हालत में बनते हुए देखना चाहते थे. सन 1990 में विवादित ढांचे को गिराने पहुंचे कार सेवक की टुकड़ी जब अयोध्या पहुंची, तो दिनेश कुशवाहा भी जाने के लिए आतुर थे, लेकिन उनके घरवालों ने कसम देकर उन्हें रोक लिया. राम काज के लिए व्याकुल दिनेश कुशवाहा के दोस्त इस कार सेवकों की टोली में अयोध्या गए थे. जब कार सेवकों की टोली इस कार्य में सफल नहीं हो पाई और यह समाचार जैसे ही राम भक्त दिनेश कुशवाहा को मिली, तो दिनेश यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया. उन्होंने संघ कार्यालय में जाकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया. दिनेश के इस कदम से पूरा परिवार टूट गया.

बेटे के बाद पति की मौत ने महिला को तोड़ा

अपने एक बेटे की मौत के कुछ सालों के बाद दिनेश के पिता भी इस सदमे से उबर नहीं पाए और उनकी भी मौत हो गई. दिनेश की मां दिनेश की मौत के बाद अपने बेटे का फोटो सीने से लगाकर रोती रहती हैं. दिनेश की मां की उम्र 100 साल से अधिक है. अब वह चलने, फिरने और सुनने में असमर्थ हैं. वह किसी से बात नहीं करती, लेकिन आज भी दिनेश का नाम लेते ही उनकी आंखें भर आती है. यह 100 साल की बुजुर्ग मां बेटे की इंतजार में पिछले 33 सालों से घर के दरवाजे पर बेटे की तस्वीर लेकर बैठ जाती थी, लेकिन अब इतनी बुजुर्ग हो चुकी हैं कि न तो वह सुन पाती हैं और न हीं कुछ बोल पाती हैं. वह पूरी तरह असाध्य हो चुकी हैं.

mp lady wait for justice
रामभक्त दिनेश कुशवाह की तस्वीर

प्रशासन ने नहीं ली कोई सुध

बेटे की मौत के बाद और फिर पति के चले जाने के बाद यह राम भक्त दिनेश कुशवाहा की मां पिछले कई सालों तक इंतजार में बैठी रही कि अब उसका बेटा तो नहीं है, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई सामने आएगा, क्योंकि उसके बेटे ने इस समाज और देश के लिए कुर्बानी दी है. जिसे शायद कोई नहीं भूल पाएगा, लेकिन पिछले 33 सालों से इस बूढी मां की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया. शासन से लेकर प्रशासन तक के किसी नुमाइंदे ने इस बुजुर्ग की कोई खोज-खबर तक नहीं ली. वह आज इतनी बेबस हो चुकी है, उसे न तो सुनाई देता और कुछ कह पाती है. सिर्फ अपने बेटे दिनेश कुशवाह की फोटो देखकर आखों से आंसू टपकाती रहती है.

यहां पढ़ें...

राम मंदिर बनने पर जताई खुशी

हालांकि शासन-प्रशासन से नाउम्मीद 100 साल की यह बुजुर्ग अब इसलिए खुश है कि उसके बेटे का सपना पूरा होने जा रहा है. जिस बेटे ने अपनी जान की कुर्बानी दी. उस बेटे का उद्देश्य पूरा हो रहा है. जब इस बुजुर्ग मां से इशारों ही इशारों में कहा की राम मंदिर बन रहा है, तो मुस्कान लेते हुए उसने हाथ जोड़ लिए. बता दें 22 जनवरी को दिनेश के परिवार को अयोध्या जाने का आमंत्रण मिला है. इसको लेकर परिवार में खुशी की लहर है. दिनेश के भतीजे नरेंद्र का कहना है कि दिनेश राम भक्त था और उनकी कुर्बानी अब रंग लाई है. उन्होंने अपने देश के लिए कुर्बानी दी थी. मंदिर के लिए कुर्बानी दी थी. आज वह सपना पूरा होने जा रहा है और हम बहुत खुश हैं.

33 साल से धरने पर 100 बरस की अम्मा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 100 साल की एक बुजुर्ग महिला करीब 33 सालों से अपने बेटे के इंतजार में धरने पर बैठी है. इस बुजुर्ग महिला का बेटा तो अब इस दुनिया में नहीं है. इतने सालों से अपने बेटे की तस्वीर हाथों में लिए यह बुजुर्ग महिला धरने पर बैठी है, लेकिन शासन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगा. इस रिपोर्ट में जानिए आखिर क्यों 100 साल की यह बुजुर्ग महिला अपने बेटे की तस्वीर को सीने से लगाए हुए कई सालों से इंतजार में है. पढ़िए रामभक्त बेटे की कहानी...ग्वालियर ईटीवी संवाददाता अनिल गौर की यह खास रिपोर्ट.

Gwalior Ram Temple Link
बेटे को याद करती बुजुर्ग महिला

संघ कार्यालय के बाहर बेटे ने किया था आत्मदाह

ग्वालियर के रहने वाले राम भक्त दिनेश कुशवाह राम मंदिर को हर हालत में बनते हुए देखना चाहते थे. सन 1990 में विवादित ढांचे को गिराने पहुंचे कार सेवक की टुकड़ी जब अयोध्या पहुंची, तो दिनेश कुशवाहा भी जाने के लिए आतुर थे, लेकिन उनके घरवालों ने कसम देकर उन्हें रोक लिया. राम काज के लिए व्याकुल दिनेश कुशवाहा के दोस्त इस कार सेवकों की टोली में अयोध्या गए थे. जब कार सेवकों की टोली इस कार्य में सफल नहीं हो पाई और यह समाचार जैसे ही राम भक्त दिनेश कुशवाहा को मिली, तो दिनेश यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया. उन्होंने संघ कार्यालय में जाकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया. दिनेश के इस कदम से पूरा परिवार टूट गया.

बेटे के बाद पति की मौत ने महिला को तोड़ा

अपने एक बेटे की मौत के कुछ सालों के बाद दिनेश के पिता भी इस सदमे से उबर नहीं पाए और उनकी भी मौत हो गई. दिनेश की मां दिनेश की मौत के बाद अपने बेटे का फोटो सीने से लगाकर रोती रहती हैं. दिनेश की मां की उम्र 100 साल से अधिक है. अब वह चलने, फिरने और सुनने में असमर्थ हैं. वह किसी से बात नहीं करती, लेकिन आज भी दिनेश का नाम लेते ही उनकी आंखें भर आती है. यह 100 साल की बुजुर्ग मां बेटे की इंतजार में पिछले 33 सालों से घर के दरवाजे पर बेटे की तस्वीर लेकर बैठ जाती थी, लेकिन अब इतनी बुजुर्ग हो चुकी हैं कि न तो वह सुन पाती हैं और न हीं कुछ बोल पाती हैं. वह पूरी तरह असाध्य हो चुकी हैं.

mp lady wait for justice
रामभक्त दिनेश कुशवाह की तस्वीर

प्रशासन ने नहीं ली कोई सुध

बेटे की मौत के बाद और फिर पति के चले जाने के बाद यह राम भक्त दिनेश कुशवाहा की मां पिछले कई सालों तक इंतजार में बैठी रही कि अब उसका बेटा तो नहीं है, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई सामने आएगा, क्योंकि उसके बेटे ने इस समाज और देश के लिए कुर्बानी दी है. जिसे शायद कोई नहीं भूल पाएगा, लेकिन पिछले 33 सालों से इस बूढी मां की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया. शासन से लेकर प्रशासन तक के किसी नुमाइंदे ने इस बुजुर्ग की कोई खोज-खबर तक नहीं ली. वह आज इतनी बेबस हो चुकी है, उसे न तो सुनाई देता और कुछ कह पाती है. सिर्फ अपने बेटे दिनेश कुशवाह की फोटो देखकर आखों से आंसू टपकाती रहती है.

यहां पढ़ें...

राम मंदिर बनने पर जताई खुशी

हालांकि शासन-प्रशासन से नाउम्मीद 100 साल की यह बुजुर्ग अब इसलिए खुश है कि उसके बेटे का सपना पूरा होने जा रहा है. जिस बेटे ने अपनी जान की कुर्बानी दी. उस बेटे का उद्देश्य पूरा हो रहा है. जब इस बुजुर्ग मां से इशारों ही इशारों में कहा की राम मंदिर बन रहा है, तो मुस्कान लेते हुए उसने हाथ जोड़ लिए. बता दें 22 जनवरी को दिनेश के परिवार को अयोध्या जाने का आमंत्रण मिला है. इसको लेकर परिवार में खुशी की लहर है. दिनेश के भतीजे नरेंद्र का कहना है कि दिनेश राम भक्त था और उनकी कुर्बानी अब रंग लाई है. उन्होंने अपने देश के लिए कुर्बानी दी थी. मंदिर के लिए कुर्बानी दी थी. आज वह सपना पूरा होने जा रहा है और हम बहुत खुश हैं.

Last Updated : Jan 9, 2024, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.