ग्वालियर। परिवहन विभाग शहर में चलने वाले 10 साल पुराने लोडिंग डीजल ऑटो को फिटनेस देना बंद कर रहा है. नए साल से ऐसे 800 लोडिंग ऑटो पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा जो शहर के अंदर प्रदूषण फैलाते हैं. वहीं आरटीओ से भी लोडिंग ऑटो को फिटनेस नहीं दिया जा रहा है.
बता दें कि आरटीओ कार्यालय में 2600 डीजल लोडिंग ऑटो रजिस्टर्ड हैं. इनमें से 800 लोडिंग ऑटो 10 साल पुराने हो चुके हैं, जिन्हें नए साल में बाहर कर दिया जाएगा. इसके बावजूद ये ऑटो शहर की सड़कों पर दौड़ते नजर आए तो जुर्माना वसूल किया जाएगा. साथ ही परिवहन विभाग इन्हें कंडम कराने की कार्रवाई भी करेगा. वहीं आरटीओ एमपी सिंह का कहना है कि अब नए डीजल लोडिंग ऑटो के रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे. इनकी जगह सीएनजी ऑटो के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे.