गुना। गुना कोतवाली थाना क्षेत्र के भुल्लनुपरा में एक आज एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. भुल्लनपुरा निवासी रिंकू जाटव ने अपने घर के कमरे में लगी बांस की बल्ली से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजनों को सुबह 9-10 बजे के दरमियान घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एफएसएल अधिकारी आरसी अहिरवार के अनुसार युवक काफी अधिक शराब पीता था, घटना के दौरान भी एक अलमारी में शराब बोतल मिली है, हालांकि आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है.