गुना। चांचौड़ा के देदला गांव में नाली चोरी होने का मामला सामने आया है. एक ग्रामीण स्थानीय विधायक लक्ष्मण सिंह के सामने नाली चोरी होने की शिकायत लेकर पहुंचा. पहले तो ग्रामीण की शिकायत सुनकर पहले तो विधायक खुद आश्चर्य में पड़ गए लेकिन बाद में उन्होंने शिकायत के अंदाज के समझते हुए उसी आधार पर निराकरण की बात कही. विधायक ने जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिसने नाली चुलाई है, उसी से पैसा वसूलकर नाली का निर्माण करवाया जाए.
ग्रामीणों ने की नाली चोरी होने की शिकायत
चांचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह त्रैमासिक समीक्षा बैठक ले रहे थे. इस दौरान उनके सामने ये दिलचस्प मामला आया. देदला गांव के रहने वाले शिवराज मीना ने गांव में नाली चोरी होने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर 2019 को डेढ़ लाख रुपये लागत से नाली निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली थी लेकिन आज तक उनके घर के सामने नाली नहीं बन पाई.
शाबाश! घर से लापता मूकबधिर बच्ची को पुलिस ने चंद घंटों में मां से मिलाया
चोरी करने वाले से बनवाएंगे नाली
बताया जा रहा है कि 22 जनवरी 2020 को 49,915 रुपये का भुगतान भी हो गया. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में तो कोई नाली दिखाई ही नहीं दे रही. इससे ऐसा लग रहा है कि नाली बनने के बाद चोरी चली गई है. यह पीड़ा सुनने के बाद विधायक भी उसी अंदाज में आ गए. उन्होंने फरियादी से कहा, 'चिंता मत करो, जिसने नाली चुराई है, वही बनवाएगा." इसके साथ ही उन्होंने जनपद पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिसने नाली बनाए बिना ही सरकारी पैसा निकाल लिया है, उससे पैसा वसूलकर नाली का निर्माण कार्य कराया जाए.