ETV Bharat / state

Guna News: सरकार की योजनाओं का लोकार्पण किये बिना रवाना हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

गुना में बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा था. लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कन्यापूजन और लोकार्पण करने से चूक गए. शिवराज कैबिनेट के मंत्री भी निर्माण कार्यों के लिए रखी गई शिलापट्टिकाओं के लोकार्पण से किनारा कर गए. सुनने में हैरानी होगी लेकिन बात सौ फीसदी सही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:09 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 11:08 PM IST

गुना में सरकार की योजनाओं का लोकार्पण

गुना: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की विकास यात्रा निकाली जा रही है. इस कड़ी में जिला प्रशासन की लापरवाही में गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कन्यापूजन और लोकार्पण नहीं कर पाए. राज्य मंत्री भी निर्माण कार्यों के लिए रखी गई शिलापट्टिकाओं के लोकार्पण से किनारा कर गए. सुनने में हैरानी होगी लेकिन बात सौ फीसदी सही है.

Jabalpur Nagar Nigam: श्रेय के लिए छिड़ी लड़ाई, नगर निगम में भाजपा पार्षदों का विरोध प्रदर्शन

योजनाओं का लोकार्पण करने से चूके सिंधिया: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सब स्टेशन लोकार्पण के लिए गुना पहुंचे थे. सिंधिया ने केंद्र की योजना का लोकार्पण करते हुए 400 kv सब स्टेशन की शुरुआत की, लेकिन शिवराज सरकार की योजनाओं का लोकार्पण करने से चूक गए. ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकार्पण के लिए राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ी शिलापट्टिकाएं रखी गई. कन्या पूजन के बाद शिलापट्टिकाओं का पूजन लोकार्पण किया जाना था. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम समापन के बाद बिना लोकार्पण किये ही रवाना हो गए.

मासूम बच्चियां करती रही सिंधिया का इंतजार: कन्या पूजन की आस लिए मासूम बच्चियां काफी देर तक ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंतजार करती रहीं. लेकिन सिंधिया नहीं आये. आखिरकार इमझरा ग्राम पंचायत के उपसरपंच महेंद्र सिंह रघुवंशी कन्या पूजन और शिलापट्टिका लोकार्पण किया गया. हालांकि ग्राम पंचायत की महिला सरपंच चंपाबाई अहिरवार कार्यक्रम से नदारद रहीं.

केंद्र सरकार के कार्यक्रम के बीच दबीं राज्य सरकार की योजनाएं: केंद्र सरकार के कार्यक्रम के बीच राज्य सरकार की योजनाएं दबीं रह गई. जबकि स्थानीय प्रशासन को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में शिलापट्टिका पूजन कराना चाहिए था. कार्यक्रम में शिवराज कैबिनेट के दो-दो मंत्री भी उपस्थित थे लेकिन किसी ने भी कन्या पूजन और लोकार्पण को तरजीह नहीं दी. राज्य शासन की योजनाओं के लोकार्पण को लेकर जिला प्रशासन बैक फुट पर है. हालांकि कुछ नेताओं का कहना है कि इन शिलापट्टिकाओं पर सांसद के पी यादव का नाम लिखा था. इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिलापट्टिकाओं का पूजन नहीं किया.

गुना में सरकार की योजनाओं का लोकार्पण

गुना: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की विकास यात्रा निकाली जा रही है. इस कड़ी में जिला प्रशासन की लापरवाही में गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कन्यापूजन और लोकार्पण नहीं कर पाए. राज्य मंत्री भी निर्माण कार्यों के लिए रखी गई शिलापट्टिकाओं के लोकार्पण से किनारा कर गए. सुनने में हैरानी होगी लेकिन बात सौ फीसदी सही है.

Jabalpur Nagar Nigam: श्रेय के लिए छिड़ी लड़ाई, नगर निगम में भाजपा पार्षदों का विरोध प्रदर्शन

योजनाओं का लोकार्पण करने से चूके सिंधिया: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सब स्टेशन लोकार्पण के लिए गुना पहुंचे थे. सिंधिया ने केंद्र की योजना का लोकार्पण करते हुए 400 kv सब स्टेशन की शुरुआत की, लेकिन शिवराज सरकार की योजनाओं का लोकार्पण करने से चूक गए. ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकार्पण के लिए राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ी शिलापट्टिकाएं रखी गई. कन्या पूजन के बाद शिलापट्टिकाओं का पूजन लोकार्पण किया जाना था. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम समापन के बाद बिना लोकार्पण किये ही रवाना हो गए.

मासूम बच्चियां करती रही सिंधिया का इंतजार: कन्या पूजन की आस लिए मासूम बच्चियां काफी देर तक ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंतजार करती रहीं. लेकिन सिंधिया नहीं आये. आखिरकार इमझरा ग्राम पंचायत के उपसरपंच महेंद्र सिंह रघुवंशी कन्या पूजन और शिलापट्टिका लोकार्पण किया गया. हालांकि ग्राम पंचायत की महिला सरपंच चंपाबाई अहिरवार कार्यक्रम से नदारद रहीं.

केंद्र सरकार के कार्यक्रम के बीच दबीं राज्य सरकार की योजनाएं: केंद्र सरकार के कार्यक्रम के बीच राज्य सरकार की योजनाएं दबीं रह गई. जबकि स्थानीय प्रशासन को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में शिलापट्टिका पूजन कराना चाहिए था. कार्यक्रम में शिवराज कैबिनेट के दो-दो मंत्री भी उपस्थित थे लेकिन किसी ने भी कन्या पूजन और लोकार्पण को तरजीह नहीं दी. राज्य शासन की योजनाओं के लोकार्पण को लेकर जिला प्रशासन बैक फुट पर है. हालांकि कुछ नेताओं का कहना है कि इन शिलापट्टिकाओं पर सांसद के पी यादव का नाम लिखा था. इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिलापट्टिकाओं का पूजन नहीं किया.

Last Updated : Feb 22, 2023, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.