गुना। शहर में गुरुवार की अलसुबह आई तेज आंधी बारिश से कई पेड़ टूटकर गिर गए. वहीं कई जगहों पर बिजली के तार टूटने से बिजली भी बाधित हो गई है. हालांकि सुबह 8 बजे के बाद मौसम खुल गया. सुबह हुई झमाझम बारिश से शहर की सड़कें तरबतर हो गई.
शहर में तेज आंधी-बारिश से लक्ष्मीगंज तिराहे पर पीपल का पेड़ का एक हिस्सा गिर गया और बिजली के तार भी टूट गए. जिसके चलते आवागमन प्रभावित होने से लोगों को कफी परेशानी हुई. वहीं मुख्य बाजार में कई दुकानों के टीन शेड टूट गए. हवा पानी में कलेक्ट्रेट के पास नर्सरी का पेड़ भी धराशाई हुआ है. इसके अलावा अंबेडकर भवन के पास, दरगाह के पास, कैंट, पिपरौदा क्षेत्र में पेड़ गिरे. वहीं कई दुकानों पर लगे बोर्ड भी हवा में उड़कर दूर जा गिरे. हालांकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. कई जगह बिजली के तार टूटने से इलाके की बिजली भी गुल हो गई.