गुना। कोरोना महामारी के संक्रमण की चेन को तोडने के लिए नगर में लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग कराने के लिए पूरे शहर में पुलिसकर्मी 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं. चांचौडा में समाजसेवियों ने कोरोना के खिलाफ इस जंग में पुलिसकर्मियों के सेवाभाव को देखते हुए माला पहना कर स्वागत कर उत्साहवर्धन किया.
समाजसेवी ब्रजेश श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी राकेश गुप्ता से चर्चा कर सेवाकार्य में लगे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर ही नाश्ता वितरण कराया. उन्होंने सहमति मिलने पर कार्य का शुभारंभ किया. इस कार्य में शिखर जैन, तपन चौरसिया, सोनू शोपरा, गोपाल वर्मा सहित अन्य लोगों ने बताया कि इन गंभीर परिस्थितियों में पुलिसकर्मी स्वंय की चिंताओं को छोड आम नागरिकों को बीमारी से बचाने के लिए सेवा में लगे हैं.
बाजार में नाश्ता चाय आदि कि दुकानें भी बंद रहती हैं, जिसके कारण पुलिसकर्मी भूखे प्यासे ही सुरक्षा कार्यो में डटकर मुकाबला कर रहे हैं. हम सभी समाजसेवी सामूहिक रूप से सहयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सुबह चाय नाश्ता उपलब्ध कराते रहेंगे.