गुना। जिले के राघौगढ़ थाने के अंतर्गत जंजाली पुलिस ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध रूप से बारुदी पटाखा ले जाते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद हाई-वे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की लगातार चेकिंग कर रही है. आरोपी आबिद खान मंसूरी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरु कर दी है.
युवक कार में एक प्लास्टिक के बैग में बारुदी पटाखे ले जा रहा था, जब पुलिस ने शक की बिनाह पर युवक की चेकिंग की तो पटाखों का पता चला, वहीं चालक के पास परिवहन और बारुद संग्रह का कोई लाइसेंस नहीं था.
अवैध रुप से बारुद ले जा रहे आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विस्फोटक सामग्री रखने की की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जबकि उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस चालान पेश कर युवक को जल्द न्यायालय में पेश करेगी.