गुना। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए गुना पहुंचे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले बमोरी विधानसभा क्षेत्र में उनका विरोध शुरू हो गया. दरअसल, बमोरी के फतेहगढ़ में खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल जैसे खेलों की प्रतियोगिता होगी और इस आयोजन में भाग लेने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन यहां आ रहे थे.
जयस, कांग्रेस सहित अन्य लोगों ने किया विरोध: महाआर्यमन सिंधिया के आगमन से पहले जयस (JAYS), कांग्रेस एवं अन्य लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. विरोध को लेकर पोस्टर बैनर भी फाड़े गए. फटे हुए पोस्टर बैनरों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए JAYS पदाधिकारियों ने विरोध दर्ज कराया है. खेल महोत्सव के लिए जो पोस्टर बैनर लगाए गए हैं उनमें से BJP सांसद डॉक्टर के पी यादव की तस्वीर नदारद है. सांसद केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव में हराया था जिसके बाद से अक्सर उनकी तस्वीरें पोस्टर बैनरों से हटा दी जाती हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ भी पोस्टरों से गायब थे. उनके समर्थकों ने इसे जनप्रतिनिधियों के अपमान से जोड़कर देखा है.
महा आर्यमन सिंधिया का भव्य स्वागत, चुनाव लड़ने के सवाल को टाला, बोले-मदद के लिए आए हैं
महाआर्यमन सिंधिया की राजनीति में एंट्री की तैयारी: खेल महोत्सव में महाआर्यमन सिंधिया को दिए गए प्रोटोकॉल को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. कुछ लोग इसे राजनीति में महाआर्यमन सिंधिया की लॉन्चिंग से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बमोरी विधानसभा क्षेत्र से महाआर्यमन सिंधिया अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं. इसी लोकसभा क्षेत्र से उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा था. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा जो तैयारियां खेल महोत्सव को लेकर कराई गई हैं उनका अवलोकन खुद कलेक्टर एसपी द्वारा किया गया था. इसके अलावा बमोरी विधानसभा क्षेत्र में महार्यमन सिंधिया के रोड शो का भी आयोजन किया गया है.
कांग्रेस ने साधा निशाना: कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने बयान देते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों ने इतने गड्ढे खोद दिए हैं कि उन्हें भरना मुश्किल है. महाआर्यमन सिंधिया के दौरे से जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.