गुना। नगरीय निकाय चुनाव खत्म हुए लगभग 3 महीने गुजर चुके हैं, लेकिन निकाय चुनाव की टीस अब भी नेताओं के बीच घर किये हुए है. वरिष्ठ भाजपा नेता व ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी महिला नेता वंदना मांडरे ने इस बात को एक बार फिर स्पष्ट भी कर दिया है. महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष वंदना मांडरे ने सोशल मीडिया पर अपनी और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव की तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें लिखा है "मध्यप्रदेश प्रभारी आदरणीय भाईसाहब मुरलीधर राव जी से गुना प्रवास पर नगरपालिका चुनाव में हुई जिम्मेदारों के द्वारा जानबूझकर की गई अनुशासनहीनता की चर्चा".
मंत्री सिंधिया से की थी वंदना मांडरे ने शिकायत: दरअसल नगरीय निकाय चुनाव में वंदना मांडरे की घेराबंदी करते हुए कुछ नेताओं ने उन्हें चुनाव हरा दिया. चुनाव हारने से खफा वंदना मांडरे ने इसकी शिकायत ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी की थी. वहीं मध्यप्रदेश के प्रभारी पी मुरलीधर राव से मुलाकात करते हुए वंदना मांडरे ने दोबारा इस मुद्दे को उठाया और शिकायत दर्ज कराई.
भाजपा में आपसी खींचतान जारी: नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही भाजपा के अंदर आपसी खींचतान का दौर चल रहा है. नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वंदना मांडरे अकेली नेता नहीं हैं, बल्कि पूर्व विधायक राजेन्द्र सलूजा, रविन्द्र रघुवंशी, गिर्राज भार्गव समेत और भी नेता हैं जो नगरपालिका चुनाव के नतीजों को लेकर खफा हैं. मध्यप्रदेश के प्रभारी पी मुरलीधर राव गुना पहुंचे तो नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया. अध्यक्ष के साथ अन्य पार्षद भी मौजूद थे, जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासन का नोटिस जारी किया गया है.