शिवपुरी। शिवपुरी-गुना-के सांसद केपी यादव ने रबी सीजन में किसानों को खाद की किल्लत का मामला लोकसभा संसद में उठाया . लोकसभा में मामले को उठाते हुए सांसद केपी यादव ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री से मांग की है, कि उनके संसदीय क्षेत्र में किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए खाद की कमी को पूरा किया जाए और उसकी आपूर्ति बहाल की जाए
सांसद केपी यादव ने उठाया यूरिया का मुद्दा
सांसद केपी यादव ने सदन में मांग करते हुए कहा, कि उनके क्षेत्र में (MP KP Yadav lok sabha urea ) किसानों को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है. पूर्व में डीएपी की कमी थी और अब यूरिया की कमी है. इसलिए इसकी आपूर्ति बहाल की जाए. उन्होंने केंद्रीय उर्वरक मंत्री से अपील की है, कि किसानों को हो रही इस असुविधा को दूर किया जाए. जिससे रबी सीजन में किसान अपनी फसलों की आसानी से बोबनी कर सके.
सांसद केपी यादव की इस पहल का क्षेत्र के किसानों ने हार्दिक (MP KP Yadav raised issue of shortage of fertilizers )स्वागत किया है.