ETV Bharat / state

सांसद केपी यादव ने लोकसभा में उठाया खाद की कमी का मुद्दा, कहा-पहले डीएपी की कमी थी, अब यूरिया नहीं मिल रहा

सांसद केपी यादव ने लोकसभा में कहा, कि उनके क्षेत्र में किसानों को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है.पहले डीएपी की कमी थी और अब यूरिया की कमी है.(MP KP Yadav lok sabha urea ) इसलिए इसकी आपूर्ति बहाल की जाए.

mp kp yadav
सांसद केपी यादव ने लोकसभा में उठाया खाद की कमी का मुद्दा
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 10:43 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी-गुना-के सांसद केपी यादव ने रबी सीजन में किसानों को खाद की किल्लत का मामला लोकसभा संसद में उठाया . लोकसभा में मामले को उठाते हुए सांसद केपी यादव ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री से मांग की है, कि उनके संसदीय क्षेत्र में किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए खाद की कमी को पूरा किया जाए और उसकी आपूर्ति बहाल की जाए

सांसद केपी यादव ने लोकसभा में उठाया खाद की कमी का मुद्दा

सांसद केपी यादव ने उठाया यूरिया का मुद्दा

सांसद केपी यादव ने सदन में मांग करते हुए कहा, कि उनके क्षेत्र में (MP KP Yadav lok sabha urea ) किसानों को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है. पूर्व में डीएपी की कमी थी और अब यूरिया की कमी है. इसलिए इसकी आपूर्ति बहाल की जाए. उन्होंने केंद्रीय उर्वरक मंत्री से अपील की है, कि किसानों को हो रही इस असुविधा को दूर किया जाए. जिससे रबी सीजन में किसान अपनी फसलों की आसानी से बोबनी कर सके.

एमपी में गद्दारी पर गदर! बीजेपी ने जारी किया दिग्विजय सिंह के पिता का पत्र, 1939 में राजा बलभद्र ने अंग्रेजों को लिखा था

सांसद केपी यादव की इस पहल का क्षेत्र के किसानों ने हार्दिक (MP KP Yadav raised issue of shortage of fertilizers )स्वागत किया है.

शिवपुरी। शिवपुरी-गुना-के सांसद केपी यादव ने रबी सीजन में किसानों को खाद की किल्लत का मामला लोकसभा संसद में उठाया . लोकसभा में मामले को उठाते हुए सांसद केपी यादव ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री से मांग की है, कि उनके संसदीय क्षेत्र में किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए खाद की कमी को पूरा किया जाए और उसकी आपूर्ति बहाल की जाए

सांसद केपी यादव ने लोकसभा में उठाया खाद की कमी का मुद्दा

सांसद केपी यादव ने उठाया यूरिया का मुद्दा

सांसद केपी यादव ने सदन में मांग करते हुए कहा, कि उनके क्षेत्र में (MP KP Yadav lok sabha urea ) किसानों को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है. पूर्व में डीएपी की कमी थी और अब यूरिया की कमी है. इसलिए इसकी आपूर्ति बहाल की जाए. उन्होंने केंद्रीय उर्वरक मंत्री से अपील की है, कि किसानों को हो रही इस असुविधा को दूर किया जाए. जिससे रबी सीजन में किसान अपनी फसलों की आसानी से बोबनी कर सके.

एमपी में गद्दारी पर गदर! बीजेपी ने जारी किया दिग्विजय सिंह के पिता का पत्र, 1939 में राजा बलभद्र ने अंग्रेजों को लिखा था

सांसद केपी यादव की इस पहल का क्षेत्र के किसानों ने हार्दिक (MP KP Yadav raised issue of shortage of fertilizers )स्वागत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.