ETV Bharat / state

MP के 2 जिलों में सड़क हादसा, गुना में 2 की मौत, शाजापुर में 7 घायल

मध्यप्रदेश के दो जिलों में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं. गुना में कार ओवर स्पीड होने के चलते हादसे का शिकार हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि शाजापुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से सात घायल हो गए.

accident
एक्सीडेंट न्यूज
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 7:27 PM IST

गुना/ शाजापुर। जिले में गांव खुरई से पगारा राधौगढ़ लौटते हुए लोधा परिवार की कार बाउंड्री से भिड़ गई. घटना में एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. गंभीर हालत में लोगों को जिला अस्पताल और एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं शाजापुर के लालघाटी थाने के ग्राम कतवारिया में लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उसमें सवार सात व्यक्ति नीचे दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गुना एक्सीडेंट में दो की मौत: बता दें घटना लगभग शाम 4 बजे के करीब की है. ग्रामीणों ने दुर्घटना ग्रस्त कार से मृतकों और घायलों को बाहर निकाला. घायलों को बचाने घटनास्थल पर पुलिस और एम्बुलेंस भी पहुंची. घायल सभी लोग ग्राम पगारा के लोधा समाज के बताए जा रहे हैं. जिन दो व्यक्तियों की मौत हुई है, उनमें जसवंत लोधा और गायत्री बाई लोधा पत्नी जसवंत लोधा हैं. घायलों में भागबाई, बसंती बाई, रामकली बाई, टीना लोधा (शिक्षक), हरिचरण, रजनीकांत, सभी लोग पगारा के बताए जा रहे हैं.

MP के युवक का UP में एक्सीडेंट, रात भर डेड बॉडी को रौंदती रहीं गाड़ियां, पुलिस ने फावड़े से बटोरे शव के चिथड़े

शाजापुर में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली: शाजापुर जिले में हुई ये घटना ग्राम कतवारिया तहसील तराना की है. जहां ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर सात लोग काम से जा रहे थे, इसी बीच हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और साथ में डाक्टरों की टीम भी थी. सभी घायलों को निकालकर इलाज के लिए लाया गया. गंभीर रूप से एक घायल को इन्दौर रैफर किया गया.

गुना/ शाजापुर। जिले में गांव खुरई से पगारा राधौगढ़ लौटते हुए लोधा परिवार की कार बाउंड्री से भिड़ गई. घटना में एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. गंभीर हालत में लोगों को जिला अस्पताल और एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं शाजापुर के लालघाटी थाने के ग्राम कतवारिया में लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उसमें सवार सात व्यक्ति नीचे दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गुना एक्सीडेंट में दो की मौत: बता दें घटना लगभग शाम 4 बजे के करीब की है. ग्रामीणों ने दुर्घटना ग्रस्त कार से मृतकों और घायलों को बाहर निकाला. घायलों को बचाने घटनास्थल पर पुलिस और एम्बुलेंस भी पहुंची. घायल सभी लोग ग्राम पगारा के लोधा समाज के बताए जा रहे हैं. जिन दो व्यक्तियों की मौत हुई है, उनमें जसवंत लोधा और गायत्री बाई लोधा पत्नी जसवंत लोधा हैं. घायलों में भागबाई, बसंती बाई, रामकली बाई, टीना लोधा (शिक्षक), हरिचरण, रजनीकांत, सभी लोग पगारा के बताए जा रहे हैं.

MP के युवक का UP में एक्सीडेंट, रात भर डेड बॉडी को रौंदती रहीं गाड़ियां, पुलिस ने फावड़े से बटोरे शव के चिथड़े

शाजापुर में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली: शाजापुर जिले में हुई ये घटना ग्राम कतवारिया तहसील तराना की है. जहां ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर सात लोग काम से जा रहे थे, इसी बीच हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और साथ में डाक्टरों की टीम भी थी. सभी घायलों को निकालकर इलाज के लिए लाया गया. गंभीर रूप से एक घायल को इन्दौर रैफर किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.