गुना। अपने ट्वीट और बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने तांत्रिक, बाबाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर सफाई दी है. दरअसल विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्विटर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि था 'हम कांग्रेस के साथी भाजपा और संघ की विचारधारा को निरंतर कोसते हैं, मैं भी उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हूं. लेकिन कांग्रेस की विचारधारा कहां लुप्त हो गई कि चुनाव में हमें दुष्ट तांत्रिक बाबाओं की मदद लेनी पड़ रही है.'
जब लक्ष्मण सिंह के इस बयान पर बवाल होने लगा तो उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर इसको लेकर सफाई दी. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि 'मैं साधु संतों का बहुत आदर करता हूं. जब मैंने भाईसाहब (दिग्विजय सिंह) के साथ नर्मदा परिक्रम की थी और उसके अलावा भी कई साधु संत मैंने देखे जो वास्तव में महापुरुष हैं, वह राजनीति की बात नहीं करते हैं.'
-
हम कांग्रेस के साथी,भा ज पा,संघ की विचारधारा को निरन्तर कोसते हैं,मैं भी उनकी विचार धारा से सहमत नहीं हूँ।परंतु कांग्रेस की विचार धारा कहाँ लुप्त हो गई कि चुनाव में हमें"दुष्ट' तांत्रिक बाबाओं की मदद लेनी पड़ रही है?@INCMP @OfficeOfKNath ।
— lakshman singh (@laxmanragho) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हम कांग्रेस के साथी,भा ज पा,संघ की विचारधारा को निरन्तर कोसते हैं,मैं भी उनकी विचार धारा से सहमत नहीं हूँ।परंतु कांग्रेस की विचार धारा कहाँ लुप्त हो गई कि चुनाव में हमें"दुष्ट' तांत्रिक बाबाओं की मदद लेनी पड़ रही है?@INCMP @OfficeOfKNath ।
— lakshman singh (@laxmanragho) July 29, 2020हम कांग्रेस के साथी,भा ज पा,संघ की विचारधारा को निरन्तर कोसते हैं,मैं भी उनकी विचार धारा से सहमत नहीं हूँ।परंतु कांग्रेस की विचार धारा कहाँ लुप्त हो गई कि चुनाव में हमें"दुष्ट' तांत्रिक बाबाओं की मदद लेनी पड़ रही है?@INCMP @OfficeOfKNath ।
— lakshman singh (@laxmanragho) July 29, 2020
उन्होंने कहा, 'यदि संत साधु हैं तो उन्हें राजनीति से दूर रहना चाहिए, यह तो स्वाभाविक बात है. लेकिन कुछ तांत्रिक बाबा राजनीतिक पार्टियों का प्रचार करते हैं, राजनीति की बात करते हैं उनका मैं घोर विरोधी हूं. इसी को लेकर मैंने ट्वीट किया था. मेरा उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था.'