ETV Bharat / state

देखते ही देखते अचानक धंस गई सड़क, कोई हताहत नहीं - देखते ही देखते धसक गई मुख्य सड़क

गुना के सबसे व्यस्तम माने जाने वाले सिंह टावर के पास मुख्य सड़क धसक गई. जिससे यहां कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. हालांकि घटना रात के वक्त हुई जिससे कोई हादसा नहीं हुआ.

guna news
गुना न्यूज
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 9:47 AM IST

गुना। शहर के एबी रोड स्थित सिंह टावर के पास की मुख्य सड़क अचानक धसक गई. हालांकि कोई हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन अचानक सड़क धसने से यहां हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सड़क से कुछ दूरी पर ही एक मकान का निर्माण हो रहा है, जिसकी बाउंड्री वॉल टूटने से सड़क का एक हिस्सा धसक गया.

देखते ही देखते अचानक धसक गई सड़क

घटना की जानकारी मिलते ही गुना एसडीएम शिवानी गर्ग मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि बारिश की वजह से सड़क धसक गई है. लेकिन नगर-पालिका के तकनीकी अमले ने जांच के बाद बताया कि मकान की नीव ज्यादा गहरी होने की वजह सपोर्ट के लिए बनाई गई बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त होने से सड़क धसकी है.

बीच से धसकी सड़क
बीच से धसकी सड़क

एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया टेक्निकल कारणों की जांच की जा रही है, फिलहाल यहां बेरिकेट्स लगा दिए गए हैं. पूरी रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. गुना के सिंह टावर के पास सभी बैंक और अन्य सरकारी ऑफिस हैं इसलिए यह जगह खाली रहती थी. खाली होने के कारण कई लोग यहां पर अपनी कार पार्क कर देते थे गनीमत यह रही की रात को यह सड़क धसकी जिससे कोई हादसा नहीं हुआ.

गुना। शहर के एबी रोड स्थित सिंह टावर के पास की मुख्य सड़क अचानक धसक गई. हालांकि कोई हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन अचानक सड़क धसने से यहां हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सड़क से कुछ दूरी पर ही एक मकान का निर्माण हो रहा है, जिसकी बाउंड्री वॉल टूटने से सड़क का एक हिस्सा धसक गया.

देखते ही देखते अचानक धसक गई सड़क

घटना की जानकारी मिलते ही गुना एसडीएम शिवानी गर्ग मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि बारिश की वजह से सड़क धसक गई है. लेकिन नगर-पालिका के तकनीकी अमले ने जांच के बाद बताया कि मकान की नीव ज्यादा गहरी होने की वजह सपोर्ट के लिए बनाई गई बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त होने से सड़क धसकी है.

बीच से धसकी सड़क
बीच से धसकी सड़क

एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया टेक्निकल कारणों की जांच की जा रही है, फिलहाल यहां बेरिकेट्स लगा दिए गए हैं. पूरी रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. गुना के सिंह टावर के पास सभी बैंक और अन्य सरकारी ऑफिस हैं इसलिए यह जगह खाली रहती थी. खाली होने के कारण कई लोग यहां पर अपनी कार पार्क कर देते थे गनीमत यह रही की रात को यह सड़क धसकी जिससे कोई हादसा नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.