गुना। कमलनाथ सरकार के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता बमोरी क्षेत्र की जनता ही है, जिन्होंने उन्हें चुनाव जिताकर मंत्री पद के काबिल बनाया हैं.
ईटीवी भारत से श्रम मंत्री की खास बातचीत 60 करोड़ की लागत से खुलेगा श्रमिक महाविद्यालय श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने मंत्री बनने के बाद बमोरी क्षेत्र मे शिक्षा, सिंचाई और पीडीएस व्यवस्था को अपनी प्राथमिकता में रखा है, क्योंकि इन योजनाओं का सीधा सरोकार आम जनता से है. शिक्षा के क्षेत्र में 12 स्कूलों का उन्नयन और बमोरी में महाविद्यालय खोले जाने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. इसी के साथ 60 करोड़ रुपए की लागत से श्रमिक महाविद्यालय भी महू में खोला जाएगा, जिसकी स्वीकृति मिल गई है.
बमोरी क्षेत्र के गांव होंगे सिंचित सिंचाई के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मंत्री सिसोदिया ने कहा कि राजघाट से बमोरी पानी लाने की योजना पर काम चल रहा है, जिसकी स्वीकृति दिल्ली से मिलना बाकी है. मंत्री के मुताबिक 18 सौ करोड़ की योजना को अगर मंजूरी मिल जाती है तो बमोरी क्षेत्र का एक-एक गांव सिंचित हो जाएगा.
बमोरी में खुलेंगे 8 नए सब स्टेशन
वहीं बिजली से जुड़े सवाल पर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि उनके मंत्री कार्यकाल में अभी तक बमोरी में 8 नए सब स्टेशन स्वीकृत हो चुके हैं, जबकि 6 और सब स्टेशनों की मांग उन्होंने की है.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ज्योतिरादित्य सिंधिया की देन
एक नई योजना का खुलासा करते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पट्टा योजना के तहत जाति बंधन को खत्म कर दिया गया है और अब हर गरीब को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का जल्द भूमि पूजन करने की बात कहते हुए मंत्री ने स्टेडियम को पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की देन बताया है.