गुना। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सीधी बस हादसे में परिवहन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. जयवर्धन सिंह ने हादसे के दौरान परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा चांदी की प्लेट में भोजन करने को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शीघ्र ही ऐसे मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए. प्रकरण के दौरान सरकार का असंवेदनशील रवैया सामने आया है.
51 मौत पर परिवहन मंत्री खामोश, सबको 'सीधा' करने का किये दावा
गुना जिले में बेशकीमती सरकारी सम्पत्तियों की नीलामी पर जयवर्धन सिंह ने मध्य प्रदेस और केंद्र सरकार को घेरा. पूर्व मंत्री ने कहा कि यह प्रक्रिया मोदी के उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए की जा रही है. हाल ही में चार बैंकों का निजीकरण भी इस दिशा में बढ़ाया कदम है. जयवर्धन का कहना था कि राजीव गांधी, नरसिम्हा राव या फिर अटल बिहारी वाजपेयी आदि ने देश में सरकारी सम्पत्तियों का एकत्रिकरण किया, जिसे मोदी सरकार ठिकाने लगा रही है.
गुना जिले के सिरसी में एक महिला के कंधे पर देवरों को बिठाकर घुमाने के मामले में भी प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि घटना बेहद शर्मनाक है. अब तक इस मामले में स्थानीय मंत्री या फिर सरकार की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. ऐसे में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं.