गुना (Guna News)। जिले के म्याना थाना क्षेत्र के मगराना गांव में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म करने आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि उसके ससुर ने अकेले में कई बार रेप किया है. वहीं जब महिला ने विरोध किया तो ससुर ने उसे पति के साथ घर से निकाल दिया. महिला ने बुधवार को म्याना थाने पहुंचकर शिकायत की है. यह भी बताया जा रहा है कि पीड़िता राजस्थान के BJP नेता की बेटी है, जिसने अपने ससुर के खिलाफ मोर्चा खोला है (victim daughter of bjp leader).
2 साल पहले हुई थी शादी
राजस्थान के बांरा जिले की रहने वाली महिला की शादी 2 साल पहले मगराना गांव में हुई थी. पति पढ़ाई करता है और खेती का काम भी देखता है. अपने पति और पिता के साथ थाने पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुर दहेज को लेकर परेशान करने लगा. बच्चे नहीं हुए तो उसे जबरदस्ती कुछ गोलियां खिला दीं, जिससे वह बीमार पड़ गई. एक दिन उसका ससुर शराब पीकर घर आया. जब वह खाना देने गई तो उसने कमरे का दरवाजा बंद कर बंदूक का डर दिखाकर रेप किया (father in law raped daughter in law).
इसके बाद से ससुर ने उसके साथ घर में अकेला पाकर कई बार रेप किया. एक दिन हिम्मत कर महिला ने पूरी जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद ससुर ने पति-पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. इस मामले में म्याना थाना प्रभारी आमोद सिंह राठौर का कहना है कि आवेदन आया है, उसकी जांच कराई जा रही है. जांच में जो सामने आएगा, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.