ETV Bharat / state

गुना में भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक के दौरान कार पर गिरा ट्रक, 4 लोगों की मौत, इनमें 3 महिलाएं

मध्यप्रदेश के गुना जिले में मंगलवार सुबह दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ. एक कार के ऊपर ट्रक पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 महिलाएं हैं. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. Guna Horrific road accident

Guna Horrific road accident
ओवरटेक के दौरान कार पर गिरा ट्रक, 4 लोगों की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 12:22 PM IST

ग्वालियर/गुना। गुना शहर के बायपास पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी शाक्य परिवार अल्टो कार क्रमांक एमपी 09 सीके 4194 में सवार होकर भिंड की तरफ जा रहा था. गुना बायपास से गुजरने के दौरान कबाड़े से भरा ट्रक कार के ऊपर गिर गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. लोगों ने अपने स्तर पर रेस्क्यू किया. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद कार के ऊपर गिरे ट्रक को जेसीबी से हटवाया गया. Guna Horrific road accident

कार ड्राइवर की आपबीती : कार में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सारंगपुर के चौकीदार रामप्रकाश शाक्यवार और उनका परिवार सवार था. सभी मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है. कार चला रहे सुमित ने बताया कि जेसीबी क्रॉस होने के बाद वह कार को वापस रोड पर लेकर आ रहा था. पीछ से स्पीड में ट्रक आया. ट्रक ड्राइवर ने न तो हॉर्न बजाया, न ही उसने ब्रेक लगाए. वह सीधा चला आया और गलत साइड से ट्रक काट दिया. इससे ट्रक टकराते हुए कार पर पलट गया. Guna Horrific road accident

ALSO READ:

इनकी हुई मौत : हादसे में रामप्रकाश, जय देवी, रोशनी और गीता की मौत हो गई. भाई-बहन सुमित और राखी घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही कैंट टीआई पंकज त्यागी ने बताया कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाकी के 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा. परिवार मूल रूप से भिंड जिले के लहार का रहने वाला है. इनमें से एक राजगढ़ जिले के सारंगपुर में सरकारी नौकरी करते थे. इस वजह से यह परिवार सारंगपुर में रहने लगा था. Guna Horrific road accident

ग्वालियर/गुना। गुना शहर के बायपास पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी शाक्य परिवार अल्टो कार क्रमांक एमपी 09 सीके 4194 में सवार होकर भिंड की तरफ जा रहा था. गुना बायपास से गुजरने के दौरान कबाड़े से भरा ट्रक कार के ऊपर गिर गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. लोगों ने अपने स्तर पर रेस्क्यू किया. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद कार के ऊपर गिरे ट्रक को जेसीबी से हटवाया गया. Guna Horrific road accident

कार ड्राइवर की आपबीती : कार में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सारंगपुर के चौकीदार रामप्रकाश शाक्यवार और उनका परिवार सवार था. सभी मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है. कार चला रहे सुमित ने बताया कि जेसीबी क्रॉस होने के बाद वह कार को वापस रोड पर लेकर आ रहा था. पीछ से स्पीड में ट्रक आया. ट्रक ड्राइवर ने न तो हॉर्न बजाया, न ही उसने ब्रेक लगाए. वह सीधा चला आया और गलत साइड से ट्रक काट दिया. इससे ट्रक टकराते हुए कार पर पलट गया. Guna Horrific road accident

ALSO READ:

इनकी हुई मौत : हादसे में रामप्रकाश, जय देवी, रोशनी और गीता की मौत हो गई. भाई-बहन सुमित और राखी घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही कैंट टीआई पंकज त्यागी ने बताया कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाकी के 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा. परिवार मूल रूप से भिंड जिले के लहार का रहने वाला है. इनमें से एक राजगढ़ जिले के सारंगपुर में सरकारी नौकरी करते थे. इस वजह से यह परिवार सारंगपुर में रहने लगा था. Guna Horrific road accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.