ETV Bharat / state

गुना में स्कूल फीस को लेकर हंगामा, अभिभावकों ने किया चक्काजाम

गुना में प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस से परेशान पालकों ने हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला.

Gardian during hungama
हंगामे के दौरान अभिभावक
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:50 PM IST

गुना। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच आर्थिक तंगी झेल रहे अभिभावकों ने बुधवार को शांति पब्लिक स्कूल के सामने जमकर हंगामा किया. अभिभावकों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि, उनकी बात नहीं सुनी जा रही है, उन्हें बार-बार अपमानित किया जा रहा है. नाराज अभिभावकों ने पोस्ट ऑफिस और हाट रोड मार्ग को बंद कर दिया. चक्काजाम की खबर मिलते ही सीएसपी नेहा पच्चीसिया मौके पर पहुंचीं, लेकिन अभिभावकों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.


शहर के शांति पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के अभिभावक तीन दिनों से प्रबंधन पर फीस कम करने का दबाव बना रहे हैं. अभिभावकों का आरोप है कि, उन्हें लगातार फीस जमा करने के लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं. लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण ने उनकी आर्थिक स्थिति खराब कर दी है, लेकिन प्रबंधन ठीक ढंग से उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है.

इसी बात को लेकर बुधवार को स्कूल के बाहर हंगामा हुआ. यहां लगभग एक सैकड़ा की संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने पहले प्रबंधन से बात करने की कोशिश की. लेकिन जब इसमें सफल नहीं हो सके तो अभिभावक स्कूल के बाहर ही धरने पर बैठ गए. इससे भी बात बनते नहीं दिखा तो अभिभावकों ने मौके पर जाम लगा दिया. पोस्ट ऑफिस और जगदीश कॉलोनी क्षेत्र में जाने वाला रास्ता बंद हो गया. मौके पर पहुंचीं पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया ने अभिभावकों से बात कर जाम खुलवाया.

लेकिन अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच चले आ रहे विवाद का समाधान नहीं हुआ. अभिभावकों का कहना है कि, स्कूल फीस की एक किश्त मार्च महीने में ही जमा करवा चुके हैं. इसके बाद तीन और किश्तों को जमा करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. अभिभावक लॉकडाउन की परिस्थितियों को देखते हुए फीस में रियायत मांग रहे हैं.

गुना। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच आर्थिक तंगी झेल रहे अभिभावकों ने बुधवार को शांति पब्लिक स्कूल के सामने जमकर हंगामा किया. अभिभावकों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि, उनकी बात नहीं सुनी जा रही है, उन्हें बार-बार अपमानित किया जा रहा है. नाराज अभिभावकों ने पोस्ट ऑफिस और हाट रोड मार्ग को बंद कर दिया. चक्काजाम की खबर मिलते ही सीएसपी नेहा पच्चीसिया मौके पर पहुंचीं, लेकिन अभिभावकों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.


शहर के शांति पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के अभिभावक तीन दिनों से प्रबंधन पर फीस कम करने का दबाव बना रहे हैं. अभिभावकों का आरोप है कि, उन्हें लगातार फीस जमा करने के लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं. लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण ने उनकी आर्थिक स्थिति खराब कर दी है, लेकिन प्रबंधन ठीक ढंग से उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है.

इसी बात को लेकर बुधवार को स्कूल के बाहर हंगामा हुआ. यहां लगभग एक सैकड़ा की संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने पहले प्रबंधन से बात करने की कोशिश की. लेकिन जब इसमें सफल नहीं हो सके तो अभिभावक स्कूल के बाहर ही धरने पर बैठ गए. इससे भी बात बनते नहीं दिखा तो अभिभावकों ने मौके पर जाम लगा दिया. पोस्ट ऑफिस और जगदीश कॉलोनी क्षेत्र में जाने वाला रास्ता बंद हो गया. मौके पर पहुंचीं पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया ने अभिभावकों से बात कर जाम खुलवाया.

लेकिन अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच चले आ रहे विवाद का समाधान नहीं हुआ. अभिभावकों का कहना है कि, स्कूल फीस की एक किश्त मार्च महीने में ही जमा करवा चुके हैं. इसके बाद तीन और किश्तों को जमा करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. अभिभावक लॉकडाउन की परिस्थितियों को देखते हुए फीस में रियायत मांग रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.