गुना। गुना जिले में missionary संस्था क्राइस्ट स्कूल में 7वीं क्लास के छात्र ने जब भारत माता की जय का नारा लगाया तो उसे सजा दी गई. जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल परिसर में ही प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया था. हिंदूवादी संगठनों की मांग पर दो टीचरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. साथ ही स्कूल परिसर के अंदर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की बात भी निकलकर सामने आई थी.
Guna Youth Icon भारत माता की जय बोलने वाला छात्र बन गया सुपरस्टार, फूल मालाओं से किया गया स्वागत
कलेक्टर ने दिए अतिक्रमण हटाने के आदेशः कलेक्टर फ्रेंक नोबल के आदेशानुसार क्राइस्ट स्कूल द्वारा शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए गए थे. राजस्व विभाग की टीम ने शासकीय भूमि का सीमांकन करने के बाद उक्त स्थान पर fencing कर दी है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन द्वारा अपना पक्ष रखते हुए दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे. हालांकि उक्त दस्तावेजों से प्रशासन संतुष्ट नहीं था. स्कूल परिसर का लगभग 16000 स्क्वायर फुट हिस्सा शासकीय पाया गया. सर्वे क्रमांक 708 की कुल 0.1990 हेक्टेयर भूमि सरकारी पाई गई, जिसे चिन्हित कर लिया गया है. वर्ष 1994 में तत्कालीन अपर collector जे.लकरा द्वारा आदेश पारित किया गया था कि उक्त भूमि को स्वरूप खेल मैदान के रूप में बदला जाएगा. 1950 के दशक में ये भूमि गुसाईं समाज के समाधिस्थल के लिए आरक्षित थी, लेकिन पटवारी रिपोर्ट में यहां कोई समाधि नहीं पाई गई तो इसे खेल मैदान में परिवर्तित कर दिया गया.
स्कूल प्रबंधन ने पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग कीः स्कूल प्रबंधन द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, Human rights commission को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की गई है. क्राइस्ट स्कूल के प्राचार्य थॉमस कोलापल्ली ने पत्र लिखकर मांग की है कि जिस प्रकार स्कूल परिसर में घुसकर हंगामा किया गया वो कानून के खिलाफ है. मिशनरी संस्था क्राइस्ट स्कूल खुद भी राष्ट्र के निर्माण में जुटा हुआ है. संस्था में यदि नारेबाजी की जाएगी तो वो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. भारत माता की जय बोलने को लेकर कुछ लोगों ने विवाद और हंगामा किया तथा राष्ट्रीय ध्वज के स्थान पर दूसरा ध्वज लगा दिया जो आपराधिक श्रेणी में आता है. भारत माता की जय बोलने पर महिला शिक्षिका और एक अन्य टीचर के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है जिन्हें स्कूल से निलंबित किया गया है. हंगामे के चलते अब क्राइस्ट स्कूल में प्रार्थना सभा के बाद भारत माता की जय के उद्घोष होने लगे हैं. स्कूल प्रबंधन ने खुद ही निर्णय लेते हुए भारत माता के जयकारे लगवाना शुरू कर दिए हैं.