गुना। जिले के ग्राम महू गड़ा में 30 साल पहले भू- दान में शासन की ओर से मिली जमीन को पाने के लिए एक बुजुर्ग जनसेवक बालकिशन भटक रहा है, लेकिन अब तक उसको अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिला. पीड़िता ने जनसुनवाई में पहुंचकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.
जनसुनवाई में पहुंचे बुजुर्ग जनसेवक बालकिशन ने बताया कि, उसको और उसके भाई को 30 साल पहले सरकार ने 10 बीघा जमीन दी थी, जिसे कुछ लोगों ने हड़प लिया है, जिसकी वजह से वो कई सालों से बेघर है. उन्होंने बताया कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला. जिसके बाद जमीन का हक पाने के लिए वो भटक रहा है, वहीं उसके भाई को भी जमीन पर अधिकार नहीं मिला और उसकी मृत्यु हो गई. इसके बावजूद उनकी जमीन उन्हें आज तक नहीं मिली है.