ETV Bharat / state

नशे का कारोबार करने वालों के अवैध मकान ध्‍वस्‍त

एंटी माफिया अभियान के तहत कुंभराज में नशीले पदार्थो का व्‍यापार करने वालों के दो अवैध मकान ध्‍वस्‍त किया गया है. गुना कलेक्‍टर कुमार पुरुषोत्तम यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Illegal house demolition
अवैध मकान ध्‍वस्‍त
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 10:51 AM IST

गुना। एंटी माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, इसी कड़ी में सोमवार को जिला प्रशासन की टीन ने शहर के कुंभराज में नशीले पदार्थो का व्‍यापार करने वालों के दो अवैध मकान ध्‍वस्‍त किए. एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस व प्रशासन के टारगेट पर वे बदमाश व हिस्ट्रीशीटर हैं, जिन्होंने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर मकान या गोदाम आदि बनाए हुए हैं. प्रशासन इन सभी बदमाशों के कब्जों को हटाने में लगा हुआ है.

अवैध मकान ध्‍वस्‍त

गुना कलेक्‍टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना है कि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार किसी भी तरह का अवैध व्‍यापार करने वाले चाहे वो मिलावटखोर हों, नशीले पदार्थो का व्‍यापार करते हो या भूमाफिया हो, के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाए. यह कार्रवाई सिर्फ पुलिस केस तक सीमित न हो बल्कि शासन-प्रशासन की कोशिश यह रहे कि उनके आर्थिक हितों पर भी चोट की जाये. इसी कड़ी में पहले मिलावटखारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. आज गुना के कुंभराज तहसील में तहसील मुख्‍यालय पर दो अवैध मकानों को तोड़ा गया. यह मकान उन कुख्‍यात व्‍यक्तियों के थे जो नशे का व्‍यापार करते थे. कलेक्‍टर का कहना है कि कालाबाजारी हो या किसी तरह के अवैध धंधे हो जिसमें गरीबों का हक मारा जा रहा हो, उन पर सख्‍त कार्रवाई होगी.

गुना। एंटी माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, इसी कड़ी में सोमवार को जिला प्रशासन की टीन ने शहर के कुंभराज में नशीले पदार्थो का व्‍यापार करने वालों के दो अवैध मकान ध्‍वस्‍त किए. एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस व प्रशासन के टारगेट पर वे बदमाश व हिस्ट्रीशीटर हैं, जिन्होंने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर मकान या गोदाम आदि बनाए हुए हैं. प्रशासन इन सभी बदमाशों के कब्जों को हटाने में लगा हुआ है.

अवैध मकान ध्‍वस्‍त

गुना कलेक्‍टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना है कि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार किसी भी तरह का अवैध व्‍यापार करने वाले चाहे वो मिलावटखोर हों, नशीले पदार्थो का व्‍यापार करते हो या भूमाफिया हो, के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाए. यह कार्रवाई सिर्फ पुलिस केस तक सीमित न हो बल्कि शासन-प्रशासन की कोशिश यह रहे कि उनके आर्थिक हितों पर भी चोट की जाये. इसी कड़ी में पहले मिलावटखारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. आज गुना के कुंभराज तहसील में तहसील मुख्‍यालय पर दो अवैध मकानों को तोड़ा गया. यह मकान उन कुख्‍यात व्‍यक्तियों के थे जो नशे का व्‍यापार करते थे. कलेक्‍टर का कहना है कि कालाबाजारी हो या किसी तरह के अवैध धंधे हो जिसमें गरीबों का हक मारा जा रहा हो, उन पर सख्‍त कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.