गुना। एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुना के बीनागंज पहुंचे. जहां उनके साथ गृहमंत्री बाला बच्चन भी मौजूद रहे. वहीं इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो हर चीज को हिंदू-मुस्लिम कर देते हैं. जिसे दिल्ली की जनता ने नकार दिया है.
सिलेंडर के दाम पढ़ने पर साधा निशाना
दिग्विजय सिंह ने गैस के दाम बढ़ने पर कहा अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में गैस के भाव घट रहे हैं. लेकिन हमारी केंद्र सरकार बार-बार गरीब की रसोई को बर्बाद करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि केवल अपनी घाटा पूर्ति करने के लिए उपभोक्ताओं पर यह बोझ डाल दिया है.
पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के वक्त जब थोड़े से भी भाव बढ़ जाते थे, तो नरेंद्र मोदी दुनिया भर की अनर्गल बातें करने लगते थे. स्मृति ईरानी धरने पर बैठ जाती थीं. बीजेपी दिल्ली में जो सरकार बनाने की बातें करती थी, वो पूरी तरह से साफ हो गई है. उन्होंने कहा कि हर चीज में बीजेपी हिंदू-मुस्लिम करने लगती है. कांग्रेस का पूरा वोट बैंक भी बीजेपी को हराने में लग गया था.