ETV Bharat / state

बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को उतारा मौत के घाट, इस तरह हुआ मामले का खुलासा - सास की हत्या

पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए बताया कि महिला का कत्ल उसकी बहू और उसके प्रेमी ने किया है क्योंकि महिला को बहु के अवैध संबंधों का पता चल गया था.

बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 11:52 PM IST

गुना। जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक महिला की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए बताया कि कत्ल मृतका की बहू और उसके प्रेमी ने किया है, क्योंकि महिला को बहू के अवैध संबंधों का पता चल गया था.

बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को उतारा मौत के घाट

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका की बहू और उसके दामाद के अवैध संबंध थे. जिसके बारे में मृतका को पता था और वो बहू के प्रेमी को घर आने-जाने से मना करती थी. 2-3 जुलाई की रात मृतका अलग कमरे में सो रही थी. वहीं उसकी बहू और बेटा दूसरे कमरे में सो रहे थे. महिला की मृत्यु की सूचना सुबह बहू के प्रेमी को लगी, तो वो घर पहुंचा और महिला का पोस्टमार्टम कराने से लेकर अंतिम संस्कार तक सबके साथ में रहा. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो दोनों की कॉल डिटेल्स में पता चला कि बहू और उसके प्रेमी के बीच घटना के एक दिन पहले काफी लंबी- लंबी बात हुई. पुलिस ने ये भी बताया कि महिला की बहू के उसके मायके में एक अन्य व्यक्ति से भी अवैध संबंध हैं.

आरोपी महिला के प्रेमी से जब पूछताछ की गई तो उसके मुंह से ये निकला कि मृतका के गाल में जो निशान है वो उसके मंगलसूत्र में लगे मोती के हैं. इसी बात को लेकर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. आरोपी महिला का ससुर मुन्ना खान ट्रक ड्रायवर है और बाहर चला जाता है. आरोपी महिला का पति मजदूरी करने इधर-उधर चला जाता था. सिर्फ सास ही थी जो कि उनकी राह में कांटा थी. इसी कारण से दोनों ने योजना बनाकर महिला का दुपट्टे से मुंह दबाकर गला घोटकर हत्या कर दी.

गुना। जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक महिला की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए बताया कि कत्ल मृतका की बहू और उसके प्रेमी ने किया है, क्योंकि महिला को बहू के अवैध संबंधों का पता चल गया था.

बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को उतारा मौत के घाट

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका की बहू और उसके दामाद के अवैध संबंध थे. जिसके बारे में मृतका को पता था और वो बहू के प्रेमी को घर आने-जाने से मना करती थी. 2-3 जुलाई की रात मृतका अलग कमरे में सो रही थी. वहीं उसकी बहू और बेटा दूसरे कमरे में सो रहे थे. महिला की मृत्यु की सूचना सुबह बहू के प्रेमी को लगी, तो वो घर पहुंचा और महिला का पोस्टमार्टम कराने से लेकर अंतिम संस्कार तक सबके साथ में रहा. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो दोनों की कॉल डिटेल्स में पता चला कि बहू और उसके प्रेमी के बीच घटना के एक दिन पहले काफी लंबी- लंबी बात हुई. पुलिस ने ये भी बताया कि महिला की बहू के उसके मायके में एक अन्य व्यक्ति से भी अवैध संबंध हैं.

आरोपी महिला के प्रेमी से जब पूछताछ की गई तो उसके मुंह से ये निकला कि मृतका के गाल में जो निशान है वो उसके मंगलसूत्र में लगे मोती के हैं. इसी बात को लेकर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. आरोपी महिला का ससुर मुन्ना खान ट्रक ड्रायवर है और बाहर चला जाता है. आरोपी महिला का पति मजदूरी करने इधर-उधर चला जाता था. सिर्फ सास ही थी जो कि उनकी राह में कांटा थी. इसी कारण से दोनों ने योजना बनाकर महिला का दुपट्टे से मुंह दबाकर गला घोटकर हत्या कर दी.

Intro:  

गुना। जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों हुई महिला की मौत के मामले में अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि उक्त महिला को आरोपी बहू और उसके नंददोई प्रेमी ने योजना बनाकर प्रेम संबंधों में कांटा बनने पर मौत के घाट उतार दिया था।  





Body:उक्त घटना 2 जुलाई से 3 जुलाई के मध्य रात्रि में घटित हुई थी। इस समय घर पर मृतिका सितारा उर्फ ताहिरा खान जो अलग कमरे में सो रही थी। वहीं उसकी बहू सरजाना व मृतिका का बेटा मोनू खान सरजाना का पति दूसरे कमरे में सो रहे थे। 3 जुलाई को मृतिका की मृत्यु की सूचना सुबह भूरे खांन को प्राप्त होने पर वह भी मृतिका के घर पहुंचा था। इस दौरान मृतिका का पीएम कराने से लेकर उसका अंतिम संस्कार होने तक सक्रिय रूप से शामिल हुआ तथा मृतिका की बहू अत्याधिक शौकाकुल होकर रोने गाने का नाटक करती रही। ऐसी स्थिति में जब पूछताछ की गई तो उन्होंने ऐसी कोई घटना घटित करने से साफ इंकार कर दिया। इनके मध्य आपसी प्रेम या अवैध संबंध हैं इस बात से भी इंकार किया। पुलिस ने जांच-पड़ताल में इनके मोबाईल की कॉल डिटेल्स रिपोर्ट निकालकर इसका विश्लेषण किया गया तो पाया कि 1 जुलाई को भी सरजाना व भूरे खान के मध्य दो बार लम्बी-लम्बी बातचीत हुई थी फिर यह मोबाईल घटना दिनांक को 8 बजे बंद हो गया था। पुलिस अधीक्षक श्री लोढा ने बताया कि इसके अतिरिक्त सरजाना व भूरे खान के अतिरिक्त अन्नु मलिक से भी अवैध संबंध होने की जानकारी मिली। अन्नु मलिका को सरजाना ने जिस मोबाईल नम्बर से बात की थी वो मोबाईल 3 जुलाई को रात्रि 1 बजे तक चलता रहा था और इस पर रात्रि में चार-पांच कॉल थे। जब इसकी जांच की गई तो पाया कि उक्त मोबाईल सरजाना के पड़ोस में रहने वाली नगमा का था। नगमा ने अपने दोस्त आविद से 3 जुलाई को रात्रि में बातें की थी वो अपना मोबाईल अपने माता पिता से छुपाकर सरजाना के घर पर चार्जिंग के लिए लगाती थी। इसी दौरान सरजाना इस मोबाईल के माध्यम से अपने प्रेमी भूरे खान जो कि उसका नंददोई है उससे तथा उसके मायके ग्राम बंदरगढ़ा में अन्नु मलिक नाम के लड़के से बातचीत करती थी। बताया गया है कि उससे भी उसके प्रेम संबंध थे। ऐसी स्थिति में सरजाना काफी गुमराह करती रही। Conclusion:भूरे खांन से जब पूछताछ की गई तो उसके मुंह से यह शब्द निकला कि मृतिका ताहिरा के गाल में जो निशान है वो उसके मंगलसूत्र में लगे मोती व हुक्क के हैं। बस इसी बात को लेकर कि उसे कैसे पता कि यह निशान मंगलसूत्र के हैं। इसी बिंदु के आधार पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसके व सरजाना के माध्य अवैध प्रेम संबंध हैं तथा उसकी सास ताहिरा उर्फ तारा देवी उसका विरोध करती थी तथा घर आने जाने से मना करती थी और उसका ससुर मुन्ना खांन ट्रक ड्रायवरी पर बाहर चला जाता था। सरजाना का पति मजदूरी करने इधर-उधर जाया करता था मात्र ताहिरा ही ऐसी महिला थी जो कि उसकी राह में कांटा थी। इसी कारण से सरजाना व भूरे खान ने योजना बनाकर मध्य रात्रि के बीच ताहिरा के दुपट्टे से उसकी मुंह दबाकर गला घोटकर हत्या कर दी। 

बाइट राहुल कुमार लोढ़ा एसपी गुना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.