ETV Bharat / state

Collector Office Corruption भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कलेक्टर कार्यालय का निर्माण, लिफ्ट बंद और छत से टपकता है पानी, जाने क्या है भ्रष्टाचार की कहानी - गुना लिफ्ट बंद पड़ी कर्मचारियों को परेशानी

चाहे जितने बड़े अधिकारी के ऑफिस का मामला हो, भ्रष्टाचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. ऐसा ही एक मामला गुना के जिलाधिकारी कार्यालय से जुड़ा है. जिसमें जिलाधिकारी के कार्यालय के नवीनीकरण और सुंदरीकरण में करोड़ों रुपए खर्च किए गए. लेकिन नजीता वहीं "ढाक के तीन पाद" वाला रहा. यह कहावत इसलिए यहां पर चरितार्थ होती है क्योंकि निर्माता ठेकेदारों ने छत ऐसी बना दी कि वह महज पांच साल में ही बुरी तरह फट गई. अब वहां से पानी टपक रहा है. जिसके चलते कर्मचारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. खास बात यह भी है इसका लोकार्पण स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था. (know what is the story of corruption) (guna collector office corruption) (guna construction of collector office corruption)

guna construction of collector office corruption
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कलेक्टर कार्यालय का निर्माण
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 7:12 PM IST

गुना। जिले में 22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कलेक्टर कार्यालय की हालत बेहद नाजुक हो चुकी है. महज 5 वर्षों के भीतर कलेक्टर कार्यालय का शेड फटकर उड़ चुका है. दिव्यांगों के लिए कार्यालय में लिफ्ट भी लगाई गई थी जो आज तक चली नहीं. बारिश के मौसम में कार्यालय की छत में लीकेज होता है. जिससे कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ती है. कुल मिलाकर कलेक्ट्रेट की बिल्डिंग के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ. जिसके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. (guna collector office corruption) (guna construction of collector office corruption)

Gwalior University Gwalior: भ्रष्टाचार का अड्डा! जीवाजी विश्वविद्यालय में ABVP छात्रों का हंगामा, कुलपति को पद से हटाने की मांग की

शिवराज सिंह ने किया था लोकार्पणः गुना के नवीन कलेक्टर कार्यालय का नवीनीकरण वर्ष 2016-17 में किया गया था. सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने गुना पहुंचकर भवन का लोकार्पण किया था. 22 करोड़ की लागत से निर्मित बिल्डिंग में कई खामियां रह गई थीं. जिन्हें ठेकेदार ने सुधारा ही नहीं. निर्माण के बाद ठेकेदार को करोड़ों रुपये की राशि का भुगतान भी कर दिया गया. जबकि राशि का एकमुश्त भुगतान करना नियमविरुद्ध होता है. (lift is closed and water is dripping from ceiling) (guna collector office corruption)

आज तक नहीं हुआ कार्यालय वातानुकूलितः कलेक्टर कार्यालय को वातानुकूलित बनाने के लिए डिजाइन स्वीकृत की गई थी. डिजाइन पास होने के बावजूद आज तक कार्यालय को वातानुकूलित नहीं किया गया. कार्यालय के लिए नया फर्नीचर खरीदा गया था जो टूटने लगा है. बिल्डिंग में कक्षों की कमी है इसलिए कई विभाग पुराने कार्यालयों में संचालित हैं. कलेक्टर से भेंट करने के लिए दिव्यांग आवेदकों को सीढ़ियों पर घिसटकर कलेक्टर के पास पहुंचना पड़ता है. कार्यालय में पक्षियों ने घोंसले बना लिए हैं. 22 करोड़ के कलेक्टर कार्यालय में बारिश के मौसम में पानी भर जाता है. (guna collector corruption water dripping ceiling) (guna collector office corruption)

गुना। जिले में 22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कलेक्टर कार्यालय की हालत बेहद नाजुक हो चुकी है. महज 5 वर्षों के भीतर कलेक्टर कार्यालय का शेड फटकर उड़ चुका है. दिव्यांगों के लिए कार्यालय में लिफ्ट भी लगाई गई थी जो आज तक चली नहीं. बारिश के मौसम में कार्यालय की छत में लीकेज होता है. जिससे कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ती है. कुल मिलाकर कलेक्ट्रेट की बिल्डिंग के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ. जिसके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. (guna collector office corruption) (guna construction of collector office corruption)

Gwalior University Gwalior: भ्रष्टाचार का अड्डा! जीवाजी विश्वविद्यालय में ABVP छात्रों का हंगामा, कुलपति को पद से हटाने की मांग की

शिवराज सिंह ने किया था लोकार्पणः गुना के नवीन कलेक्टर कार्यालय का नवीनीकरण वर्ष 2016-17 में किया गया था. सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने गुना पहुंचकर भवन का लोकार्पण किया था. 22 करोड़ की लागत से निर्मित बिल्डिंग में कई खामियां रह गई थीं. जिन्हें ठेकेदार ने सुधारा ही नहीं. निर्माण के बाद ठेकेदार को करोड़ों रुपये की राशि का भुगतान भी कर दिया गया. जबकि राशि का एकमुश्त भुगतान करना नियमविरुद्ध होता है. (lift is closed and water is dripping from ceiling) (guna collector office corruption)

आज तक नहीं हुआ कार्यालय वातानुकूलितः कलेक्टर कार्यालय को वातानुकूलित बनाने के लिए डिजाइन स्वीकृत की गई थी. डिजाइन पास होने के बावजूद आज तक कार्यालय को वातानुकूलित नहीं किया गया. कार्यालय के लिए नया फर्नीचर खरीदा गया था जो टूटने लगा है. बिल्डिंग में कक्षों की कमी है इसलिए कई विभाग पुराने कार्यालयों में संचालित हैं. कलेक्टर से भेंट करने के लिए दिव्यांग आवेदकों को सीढ़ियों पर घिसटकर कलेक्टर के पास पहुंचना पड़ता है. कार्यालय में पक्षियों ने घोंसले बना लिए हैं. 22 करोड़ के कलेक्टर कार्यालय में बारिश के मौसम में पानी भर जाता है. (guna collector corruption water dripping ceiling) (guna collector office corruption)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.