गुना। जिले के बीजी रोड निवासी अनुवृत्ति तिवारी और अनुरूप तिवारी स्कूली बच्चों ने अपने गार्डन की काली मिट्टी से गणेशजी की मूर्ति बनाई है. दोनों भाई-बहन ने गत्ते के डिब्बे में गजानन का दरबार सजाया है. मूर्ति को आकर्षक रंग-रोगन कर श्रंगारित किया है.
दोनों भाई-बहन पहले गार्डन की मिट्टी को गलाकर रखा. जिससे मिट्टी के सॉफ्ट होने के बाद उसे आकार दिया गया. दोनों भाई-बहनों ने बताया कि प्रतिमा बनाने की कला उन्होंने स्कूल में सीखी. एक छोटी मूर्ति बनाने में बेमुश्किल आधे से एक घंटे का समय लगा.