गुना। बमोरी विधायक और पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करत हुए कहा कि जिला प्रशासन और कलेक्टर को राशन कार्डों से संबंधित मामलों का निराकरण करने के लिए दो महीने का समय दिया है. अगर दो महीनों के बाद भी किसी व्यक्ति का राशन कार्ड नहीं बना तो मौके पर ही तहसीलदार और सचिव को निलंबित कर दिया जाएगा.
राशन कार्ड नहीं बनें तो मौके पर कलेक्टर पर होगा एक्शन
कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि उनसे कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि दो महीने में सभी राशन कार्ड बना देंगे. दो महीने में राशन कार्ड की समस्या का निराकरण करने का कलेक्टर ने विश्वास दिलाया है. दरअसल, सिसोदिया सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसमस्या निवारण शिविर को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उनके सामने सबसे ज्यादा समस्याएं राशन कार्डों से संबंधित आई. लोगों की समस्या देखकर सिसोदिया उत्साह में बोले कि उन्होंने कलेक्टर को राशन कार्डों से संबंधित मामलों का निराकरण दो महीने के अंदर करने कहा है. अगर इस मियाद में यह मामला हल नहीं होता है तो कलेक्टर के साथ गांवों वह खुद आएंगे और मौके पर पता चला कि गरीबों के राशन कार्ड नहीं बने हैं तो तत्काल तहसीलदार और सचिव को निलंबित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: क्या कमलनाथ राजनीति से होने जा रहे हैं रिटायर ? या इसके पीछे है कोई बड़ा संदेश
विरोधी नेताओं पर भी साधा निशाना
मंत्री सिसोदिया ने उपचुनाव में सक्रिय रहे कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा और लक्ष्मण सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब हीरालाल अलावा के क्षेत्र में चुनाव होंगे तो उन्हें बताया जाएगा कि चुनाव क्या होते हैं. लक्ष्मण सिंह पर कटाक्ष करते हुए सिसोदिया बोले कि रतनपुरा में पांच दिनों तक शिविर लगाने के बाद भी वह कुछ नहीं कर सके और उनका हवाला निकल गया.