गुना। दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव हराकर चर्चाओं में आये भाजपा सांसद डॉ. केपी यादव के भाई कांग्रेसी विचारधारा से जुड़कर पार्टी ज्वॉइन कर चुके हैं. अजयपाल सिंह यादव कांग्रेसी विधायक जयवर्द्धन सिंह से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं. अजयपाल सिंह ने जयवर्द्धन के पिता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ ब्रेकफास्ट की तस्वीरें भी साझा की हैं. अजयपाल सिंह का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे जयवर्द्धन सिंह की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वीडियो में अजयपाल ने बताया कि जयवर्द्धन सिंह को बाबा इसलिये बोला जाता है क्योंकि वे सभी के लाडले हैं.
जयवर्द्धन सिंह की दिल खोलकर तारीफ : अजयपाल का ये वीडियो आरोन नगरपरिषद का है, जहां जयवर्द्धन सिंह के साथ अजयपाल पार्षद सम्मेलन में पहुंचे थे. अजयपाल सिंह यादव अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा सीट से दावेदारी में जुटे हुए हैं. कांग्रेस भी अजयपाल सिंह यादव की राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को हवा दे रही है. जिससे पार्टी को अशोकनगर जिले में घुसपैठ करने में आसानी हो. मुंगावली विधानसभा सीट से वर्तमान में सिंधिया समर्थक राव बृजेन्द्र सिंह यादव विधायक हैं व शिवराज कैबिनेट में पीएचई मंत्री भी हैं.
तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा मैदान, सुनिए जयवर्द्धन की आवाज में क्रिकेट की कमेंट्री
सिंधिया समर्थक को हराने की योजना : मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव पहले कांग्रेस में हुआ करते थे. अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हैं. ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि स्थानीय नेतृत्व को आगे बढ़ाकर भाजपा की घेराबंदी की जाए. कांग्रेस के पास अजयपाल सिंह यादव से बेहतर विकल्प भी नहीं है, क्योंकि अजयपाल के बड़े भाई डॉ. केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव हराया था, जिसे कांग्रेस भुनाना चाहती है. हालांकि अजयपाल सिंह यादव के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पारिवारिक राजनीतिक प्रतिद्वंदिता भी बढ़ गई है.