गुना। कलेक्टर कार्यालय द्वारा ट्वीटर पर सरकार की तारीफ में की गई पोस्ट को लेकर बवाल मच गया है. कांग्रेस ने बीजेपी का प्रचार करने वाले वीडियो पर आपत्ति जताई है. इस वीडियो में कांग्रेस के शासनकाल के समय की सड़कों और बीजेपी के शासनकाल की सड़कों को दर्शाया गया है. कांग्रेस ने इस बात पर नाराजगी जताई कि और पूछा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार का ये वीडियो कलेक्टर कार्यालय के सोशल मीडिया हैंडल से कैसे जारी किया गया.
दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष : वीडियो में तत्कालीन दिग्विजय सिंह और कांग्रेस सरकार पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने का आरोप है. 1 मिनट 04 सेकंड के वीडियो में दिग्विजय सिंह के शासन में सड़कों में गड्ढे दिखाए गए हैं. इस वीडियो को ब्लैक एंड व्हाइट फ्रेम में दिखाया गया है. वीडियो में 2003 के बाद शिवराज सरकार का रंगीन चित्रण किया गया है. जिसमें मध्यप्रदेश में सड़कों का बेहतरीन नेटवर्क दिखाया गया है. अंत में विकास पर्व मनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरें हैं. नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने बताया कि सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना गलत नहीं है लेकिन कलेक्टर के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडिल से बीजेपी का विज्ञापन प्रस्तुत किया जा रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
ये लिखा है पोस्ट में : कांग्रेस ने कहा कि कलेक्टर का पद किसी पार्टी विशेष के लिए नहीं बल्कि प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए होता है. कांग्रेस ने वीडियो अपलोड करने वाले अधिकारी पर भी न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि इस पोस्ट में लिखा है "बदला है समय, बदली है पहचान. अब गड्ढों और हिचकोलों से नहीं, शानदार चमचमाती सड़कों से है मध्यप्रदेश की पहचान. सफर और मंजिल के बीच सड़क का जाल बनकर खड़े हैं मामा शिवराज." बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चाचौड़ा में दिग्विजय सिंह के शासन काल में मंच से खराब सड़कों का जिक्र किया था.